फर्जीवाड़े में मुख्य आरोपी दबोचा: सरकारी स्कीमों के नाम पर लाखों की ठगी, फर्जी लेटर भेजकर फंसाते थे शिकार

हिसार पुलिस ने ठगी के एक बड़े मामले में मुख्य आरोपी को दबोचा।
फर्जीवाड़े में मुख्य आरोपी दबोचा : हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांवों में PMGEP स्कीम में लोन दिलवाने के नाम पर 80-90 लाख रुपये की ठगी का मामले का पटाक्षेप हो गया है। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मामले की जांच करते हुए मुख्य आरोपी बगला निवासी असलम उर्फ हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके अन्य साथियों की पहचान हो चुकी है।
कई सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी
पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के पास PMGEP स्कीम में लोन दिलवाने के नाम पर लगभग 80-90 लाख रुपये की ठगी मामला पहुंचा था। मामला मंडी आदमपुर क्षेत्र का है। कुछ लोगों ने फरवरी 2024 से जुलाई 2024 तक सरकार की विभिन्न लोन योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पशुपालन लोन, बकरी पालन लोन, लघु व्यवसाय लोन, पेट्रोल पंप योजना, जिओ टॉवर स्कीम आदि के नाम पर आम जनता से लगभग 80-90 लाख रुपये की ठगी की।
आरोपियों ने जाली लेटर देकर पैसे ऐंठे
आरोपियों ने फर्जी बोर्ड पत्र, जाली दस्तावेज और कॉल्स के जरिए लोगों को विश्वास में लेकर उनसे आवेदन शुल्क, जीएसटी, इंश्योरेंस, फाइल चार्ज और अन्य बहानों से मोटी रकम ऐंठ ली। लोगों को पहले लोन स्वीकृति की झूठी सूचना दी जाती थी और बाद में पैसे भेजने पर एक नकली चेक या फर्जी पत्र दिया जाता था। जब पीड़ित अम्बाला स्थित कथित शाखा पहुंचे तो पता चला कि उक्त दस्तावेज फर्जी हैं और कोई लोन प्रोसेस ही नहीं हुआ।
एक आरोपी दबोचा, अन्य की पहचान
हिसार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी बगला गांव निवासी असलम उर्फ हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी के साथी और आरोपियों गौरव गुप्ता जो स्वयं को एजीएम बताता था, नवीन, मोंटी गुप्ता और संदीप की पहचान की गई है। पुलिस जांच के दौरान आरोपियों के संदिग्ध बैंक अकाउंट सामने आए हैं, जिनमें आरोपियों ने पैसे ट्रांसफर किए हैं।
एक दिन के रिमांड पर लिया
मामले के अनुसार सीएससी और सीएसपी में काम करने वाले मुकेश कुमार सहित अन्य की शिकायत पर थाना आदमपुर में 24 अगस्त 2024 को विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। ये सभी ग्राहकों को बैंकों से लोन दिलाने का काम करते थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी असलम उर्फ हिमांशु को अदालत में पेश किया। यहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि मामले के बारे में और जानकारी सामने आ सके। पुलिस के अनुसार बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
