हिसार में टोल टैक्स से राहत: लांधड़ी टोल प्लाजा पर भीषण आग, अब एक महीना फ्री निकलेंगे वाहन

हिसार के लांधड़ी टोल प्लाजा पर डंपर की टक्कर से लगी आग व उपकरणों की जांच करता कर्मचारी।
हिसार में टोल प्लाजा पर बड़ा हादसा : हिसार जिले के दिल्ली–सिरसा नेशनल हाईवे 9 पर स्थित लांधड़ी टोल प्लाजा सोमवार शाम को एक बड़े हादसे का शिकार हो गया। एक तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने टोल बूथ से जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद आग लगने से पूरा टोल प्लाजा जलकर खाक हो गया। इस घटना के बाद प्रशासन ने एक महीने के लिए यहां से गुजरने वाले वाहनों के लिए टोल फ्री कर दिया है।
डंपर में रखा सिलेंडर फटने से भड़की आग
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब 6 बजे सिरसा की ओर से आ रहा डंपर अचानक संतुलन खो बैठा और सीधे टोल बूथ से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर में रखा छोटा गैस सिलेंडर फट गया और देखते ही देखते लपटें फैल गईं। आग ने टोल बूथ के आसपास खड़े अन्य बूथों को भी अपनी चपेट में ले लिया। टोल पर लगी वायरिंग, ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे और सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर नष्ट हो गए।
टोल कर्मियों की मुस्तैदी से बची जान
घटना के दौरान टोल पर मौजूद कर्मियों ने तुरंत बूथ से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई और मौके पर फंसे डंपर ड्राइवर को भी सुरक्षित बाहर निकाला। ड्राइवर की पहचान अग्रोहा के गांव दुर्जनपुर निवासी गुलाब सिंह के रूप में हुई है, जिसे हल्की चोटों के साथ अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू
टक्कर के बाद टोल प्लाजा पर आग तेजी से फैल गई। सूचना मिलते ही अग्रोहा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। हादसे में टोल के सभी 10 बूथों के उपकरण और वायरिंग पूरी तरह जल गई, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें : प्रेम की कहानी अंत: समुद्र के होटल में मिली प्रेमी जोड़े की मौत
ड्राइवर पर केस दर्ज, नशे में होने की आशंका
टोल मैनेजर बंटी की शिकायत पर पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच में ड्राइवर के नशे में होने की आशंका जताई गई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। टोल मैनेजर का कहना है कि सभी उपकरण जल जाने के कारण फिलहाल टोल संचालन संभव नहीं है। नए सिस्टम की स्थापना में कम से कम एक महीना लगेगा। इस अवधि में रोजाना करीब 6,500 वाहन बिना किसी शुल्क के यहां से गुजरेंगे।
