illegal hospital raid: हिसार में रिटायर्ड नर्स चला रही थी अवैध गर्भपात सेंटर, एमटीपी किट व दवाइयां बरामद

illegal abortion hospital
X

नारनौंद की मिर्चपुर सीएचसी में मामले की जांच करतीं स्वास्थ्य विभाग की टीम।

हरियाणा के हिसार में एक रिटायर नर्स अपने घर में ही अवैध गर्भपात सेंटर चला रही थी। स्वास्थ्य विभाग ने एक डिकॉय भेजकर मामले का पर्दाफाश किया और वहां से भारी संख्या में दवाइयां व एमटीपी किट बरामद की।

illegal hospital raid : हिसार के नारनौंद के खेड़ी चोपटा में एक घर में चल रहे अवैध अस्पताल का खुलासा हुआ है। यहां से एक रिटायर नर्स को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर पकड़ने में सफलता हासिल की है। मौके से गर्भपात करवाने वाली दवाइयां और किट भी बरामद की गई है।

गर्भपात में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां व औजार बरामद

स्वास्थ्य विभाग की टीम को पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी की खेड़ी चोपटा पर एक रिटायर्ड नर्स अवैध तरीके से अस्पताल खोले हुए है। वह उसमें गर्भवती महिलाओं का गर्भपात करने का काम करती है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने तीन डॉक्टरों की टीम का गठन किया जिनमें नोडल ऑफिसर डॉ. अनामिका बिश्नोई, ड्रग कंट्रोलर डॉ. अजय कुमार, डॉ. विक्रम गोरिया और ड्यूटी मजिस्ट्रेट शामिल कर खेड़ी चोपटा पर घर में ही बनाए गए अस्पताल में दबिश दी। उन्हें मौके से 11 प्रकार की गर्भपात करने वाली दवाइयां, एक एमटीपी किट और कुछ जली हुई दवाइयों सहित गर्भपात करवाने के लिए कुछ सर्जिकल औजार भी मिले।

एक महिला को ग्राहक बनाकर भेजा

स्वास्थ्य विभाग ने एक महिला को ग्राहक के तौर पर तैयार करके भेजा था। उक्त महिला ने पहले भी यहीं से गर्भपात करवाया था। डॉक्टरों की टीम और पुलिस ने ग्राहक बनाई गई महिला को सीएससी मिर्चपुर में भेज दिया है और वहीं पर मामले की जांच की जा रही है।

पहले भी गलत काम में पकड़ी जा चुकी

नोडल अधिकारी डॉ. अनामिका बिश्नोई ने बताया कि रिटायर नर्स मनजीत बिना रजिस्ट्रेशन के काफी दवाइयां रख रही थी। जिनका वह प्रयोग नहीं कर सकती और वह गर्भपात करने का भी काम करती है। वह बिना रजिस्ट्रेशन के ही इस अस्पताल को चला रही है। मौके से दवाइयां और किट मिली है। अभी जांच की जा रही है। पहले भी मनजीत को इसी मामले में पकड़ा जा चुका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story