Hotel Owner Murder Case: हिसार में होटल मालिक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपियों ने डंडों से किया हमला

हिसार में होचल मालिक की पीट-पीटकर हत्या।
Hotel Owner Murder in Hisar: हिसार से होटल मालिक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो लोगों ने होटल में घुसकर मालिक के साथ बेरहमी से मारपीट की, और उसे घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोग घायलों को तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
आरोपियों ने 13 बार किया हमला
मृतक की पहचान देव वाटिका के रहने वाले 27 साल के पारस उर्फ दीक्षित के तौर पर हुई है। जांच में सामने आया है कि पारस PWD रेस्ट हाउस के पास स्थित वोल्कस होटल का मालिक था। पुलिस पूछताछ में होटल के स्टाफ ने बताया कि पारस बीती रात 15 जुलाई को काउंटर पर बैठा हुआ था। उसी दौरान दो लोग डंडे लेकर होटल में घुस आए। दोनों आरोपियों ने पहले पारस से बातचीत की और उसके बाद डंडों से उस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पारस पर करीब 13 बार डंडों से हमला किया है।
खुद को बचाने की कोशिश
बताया जा रहा है कि हमले के वक्त पारस ने खुद को बचाने के लिए भागा, लेकिन हमलावर उसका पीछा करते रहे। मौका देखकर पारस किसी दूसरे होटल में घुस गया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों के भागने के बाद स्टाफ के लोग मौके पर पहुंच गए, तो उन्होंने पाया कि पारस ने खून की उल्टी की हुई थी और वह घायल होकर वहीं गिर गया। इसके बाद पारस को अस्पताल ले जाया गया।
पत्नी और बहन ने क्या बताया ?
पारस पत्नी संजना का कहना है कि उन्हें मामले के बारे में साढ़े 9 बजे होटल के कर्मचारी ने फोन करके बताया था। जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए, लेकिन पारस की तब तक मौत हो चुकी थी। पारस की बहन उषा का कहना है कि उसके भाई का कुछ दिन पहले झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद 15 दिन तक पारस ने होटल जाना बंद कर दिया था।
पुलिस जांच में जुटी
अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी विजयपाल के मुताबिक हत्या की असल वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
