Hisar Road: हिसार की ये सड़क बन रही हादसों की वजह, गांव वालों ने प्रशासन से की ये मांग

Greater Noida New Road
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Hisar Road: हिसार में उकलाना-साहू सड़क को फिर से बनाया जाएगा। इसे लेकर गांव वालों ने प्रशासन से मांग की है।

Hisar Road: हिसार के उकलाना एरिया में करीब 411.38 लाख रुपये की लागत से उकलाना-साहू सड़क बनाई गई थी। इस सड़क को PWD B&R द्वारा नाबार्ड स्कीम के तहत बनाया गया था। लेकिन अब यह सड़क टूट चुकी है, जिसकी वजह से लोगों को अब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दोपहिया और चार पहिया गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

18 फिट चौड़ी सड़क
जानकारी के मुताबिक हिसार के खैरी गांव के रहने वाले नरेंद्र कुंडू, रमेश, जयवीर, सुभाष समेत कईं गांव वालों ने का कहना है कि उकलाना से साहू तक बनाई गई यह सड़क करीब 18 फीट चौड़ी है, बताया जा रहा है कि इस सड़क से करीब 20 गांवों के लोग रोज आवाजाही करते हैं। उकलाना-साहू सड़क वाया भुना और अग्रोहा जाने के लिए मेन रास्ते से कनेक्ट होती है।

बारिश के दिनों में ज्यादा समस्या होती है
गांव वालों का कहना है कि भेरी अकबरपुर से लेकर साहू तक कई जगहों से सड़क पूरी तरह टूट गई है। सड़क के अंदर से बजरी निकल रही है, जिसकी वजह से दोपहिया गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर फिसलकर गिर जाते हैं। सड़क के जर्जर होने के कारण कुछ दिन पहले सड़क हादसे भी सामने आए हैं। बारिश के दिनों में हालत और भी खराब हो जाती है। गड्ढों में पानी भर जाता है, जिसकी वजह से राह चल रहे लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है।

ग्रामीणों ने की मांग

दूसरी तरफ मौजूदा समय में उकलाना में रेलवे पुल भी बनाया जा रहा है। जिसकी वजह से भुना रोड को रेलवे फाटक के पास बंद कर दिया गया है। ऐसे में ज्यादातर चालक इसी सड़क से होकर गुजर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही सड़क को बनाया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि जहां-जहां से सड़क टूट चुकी है, उसमें हाई क्वालिटी निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करना जरूरी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story