Roof Collapsed: हिसार में मकान की छत गिरने से माता-पिता समेत मलबे में दबे 3 मासूम, एक की मौत

Haryana News Hindi
X

हिसार में मकान की छत गिरने से महिला की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Hisar Roof Collapsed: हिसार में मकान की छत गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

Hisar Roof Collapsed: हिसार में बीती देर रात करीब 2 बजे भारी बारिश के कारण मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि छत के मलबे में एक ही परिवार के 5 लोग दब गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि मृतका के पति और 3 बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे के बाद गांववालों ने प्रशासन से सहायता की मांग उठाई है।

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला हिसार के कोथकलां गांव का बताया जा रहा है। घायलों की पहचान 35 साल के आसीम, 11 वर्षीय रफीना, 9 वर्षीय आरिफ, 6 वर्षीय लज़मा और 33 वर्षीय मृतका रायशा के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त परिवार सो रहा था, भारी बारिश के कारण मकान की छत गिर गई, जिसकी वजह से परिवार के सभी लोग मलबे में दब गए।

हादसे वक्त शोर सुनकर गांववाले मौके पर इक्ट्ठा हो गए। गांववालों ने सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद घायलों को जींद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्चटरों ने रायशा को मृत घोषित कर दिया।

ग्रमीणों ने प्रशासन से मांगी मदद

बताया जा रहा है कि मृतका के पति आसीन को गंभीर चोट आई है। रफीना के पैर में ज्यादा चोट आई है, वहीं आरिफ लज़मा भी घायल हैं। इन सभी का इलाज चल रहा है। वहीं मृतका के शव को शवगृह में रखवा दिया है। गांववालों का कहना है कि पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। लगातार बारिश और नमी के कारण मकान कमजोर हो गया, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना प्रशासन को दी है। गांववालों का कहना है कि आसीन का परिवार बेहद गरीब है। मजदूरी करके परिवार पालन-पोषण करता है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को तुरंत परिवार की आर्थिक मदद करनी चाहिए। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।


अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story