Ring Road: हिसार में 3 हजार करोड़ की लागत से बनेगा रिंग रोड, ये गांव होंगे कनेक्ट

Hisar News
X

हिसार में बनेगा रिंग रोड। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Hisar Ring Road: हिसार के लोगों को बहुत जल्द रिंग रोड की सुविधा मिलने वाली है। इसे लेकर रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई है, जिसे मंजूरी के लिए भेजा गया है।

Hisar Ring Road: हिसार में लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होने वाली है। राजगढ़ से चंडीगढ़ हाईवे कनेक्ट करते हुए बनने वाली रिंग रोड पर 3 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस कड़ी में भारतीय राष्ट्रमार्ग राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने कंसल्टेंट्स के साथ मिलकर डिटेल प्लान रिपोर्ट तैयार करके मुख्यालय को भेज दिया गया है। बजट को मंजूरी मिलने के बाद ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

यातायात का दबाव कम होगा

मौजूदा समय में भारी वाहन दिल्ली रोड, चंडीगढ़ रोड या सिरसा रोड से होकर शहर के बीचों-बीच से गुजरते हैं। जिसकी वजह से जाम की समस्या से चालकों को जूझना पड़ता है। सड़क हादसों का भी खतरा बढ़ जाता है। रिंग रोड बन जाने के बाद दूसरी जगह से आ रही गाड़ियों को शहर में घुसने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गाड़ियां सीधा अपने रास्ते से जुड़े हाईवे पकड़ सकेंगे, जिससे शहर में ट्रैफिक की समस्या नहीं होगी और सड़कों पर यातायात का दबाव भी नहीं रहेगा।

270 हेक्टेयर ज़मीन का अधिग्रहण

राजगढ़ रोड और दिल्ली रोड के बीच बाईपास को लेकर भी लंबे समय से मांग उठाई जा रही थी। सिरसा और चंडीगढ़ रोड के बीच बाईपास की सुविधा है, लेकिन शहर के बाकी हिस्सों को कनेक्ट करने वाला ये आखिरी हिस्सा अधूरा था। रिंग रोड जब पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा, तो यह शहर के चारों ओर एक फुल सर्कल बनेगा।

बताया जा रहा है कि इसके लिए करीब 270 हेक्टेयर ज़मीन की ज़रूरत पड़ेगी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ज़मीन अधिग्रहण में करीब 1000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें 500 करोड़ रुपये का खर्चा हरियाणा सरकार द्वारा किया जाएगा। शेष राशि केंद्र की ओर से खर्च की जाएगी। सड़क बनाने की लागत पर 2000 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है।

इन गांवों से होकर गुजरेगा रोड

रिंग रोड की शुरुआत देवा गांव से होगी और यह NH-52 पर तलवंडी राणा के पास जाकर खत्म हो जाएगी। इसके बाद रिंग रोड कैमरी, भगाना, लाडवा, मैय्यड़, खरड़, नियाणा, मिर्जापुर और धांसू जैसे गांवों से होते हुए निकलेगा और यह पूरा रूट 40 किलोमीटर का होगा। बताया जा रहा है कि यह रिंग रोड जिन गांवों से कनेक्ट होगा वे सीधे नेशनल हाईवे-9 और 52 से कनेक्ट हो जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story