Hisar Market: हिसार के इस मार्केट में 5 दिन तक फोर व्हीलर गाड़ियों की रहेगी नो-एंट्री, व्यापारियों ने जताई खुशी

हिसार में फॉर व्हीलर गाड़ियों की एंट्री पर बैन। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Hisar Rajguru Market: हिसार में गुरुवार, 16 अक्टूबर से 5 दिन तक राजगुरु मार्केट में फोर व्हीलर गाड़ियों की एंट्री पर रोक रहेगी। यह फैसला दीवाली फेस्टिवल को ध्यान में रखकर लिया गया है। इसके अलावा मार्केट के चारों ओर करीब 10 नाके लगाए गए हैं। हर नाके पर 4 पुलिसकर्मी ड्यूटी देंगे, जिनमें महिला पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया जाएगा। सभी पुलिस अधिकारियों को वॉकी-टॉकी भी दी गई है। मार्केट एसोसिएशन पूरी व्यवस्था को लेकर निगरानी कर रहा है।
त्योहारों को ध्यान में रखते हुए मार्केट एसोसिएशन ने पुलिस के साथ मिलकर इस व्यवस्था के लिए फैसला लिया है। मार्केट में गाड़ियों की बेहतर आवाजाही और खरीदारी के लिए फड़ीवालों को स्कूल की पार्किंग में जगह दी गई है। जिसमें करीब 00 से ज्यादा फड़ इस पार्किंग में लगेंगी। हर फड़ वालों को नगर निगम ने 500 रुपए पर्ची के लिए दिए हैं।
लाखों की संख्या में आते हैं ग्राहक
मार्केट एसोसिएशन के महासचिव सुरेंद्र बजाज ने बताया कि हर साल बाजार में दीवाली के मौके पर लाखों की संख्या में ग्राहक आते हैं। ऐसे में पहले से व्यवस्था की गई है, ताकि ग्राहकों को समस्या न हो। नगर निगम के इस फैसले को व्यापारियों ने तारीफ की है, उनका कहना है कि त्योहारो के दिनों में इस तरह की व्यवस्था उनकी परेशानियों को खत्म करेगी।
टू व्हीलर के लिए पार्किंग व्यवस्था
ऐसा कहा जा रहा है कि मार्केट में दीवाली तक करीब 70 फड़ लगाई जाएगी। इससे छोटे व्यापारियों को काफी फायदा होगा। व्यापारियों ने कहा कि त्योहार पर कमाने के लिए निगम अच्छी सुविधा करता है। एसोसिएशन के महासचिव सुरेंद्र बजाज का कहना है कि उन्होंने पहले इसके लिए निगम कमिश्नर से मुलाकात करके फड़ वालों के लिए अलग से जगह निश्चित की है। टू व्हीलर वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा को लेकर SP, DSP की तरफ से पूरा आश्वासन दिया गया है और पुलिस भी गश्त पर लगी हुई है। दुकानदारों को सलाह दी गई है कि वह केवल दुपहिया वाहन पर ही मार्केट में आएं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
