Rajguru Market: हिसार की राजगुरु मार्केट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

हिसार में राजगुरु मार्केट में लगी आग।
Hisar Rajguru Market: हिसार की राजगुरु मार्केट में मंगलवार, 23 सितंबर को आग लग गई। आग नेहा ज्वेलर्स के शोरूम की बेसमेंट में लगी। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आज सुबह शोरूम मालिक ने जब दुकान का शटर उठाया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
मामले के बारे में पता लगते ही इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही करीब 7 दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। बता दें कि शॉर्ट सर्किट के कारण नेहा ज्वेलर्स के शोरूम के बेसमेंट में रखे सामान में आग भड़क गई। ऐसा कहा जा रहा है कि बेसमेंट में कपड़े का गोदाम बना हुआ है, जिसकी वजह से देखते ही देखते स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
साथ बने शोरूम को भी हुआ नुकसान
इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, आग लगने से बगल के शगुन शोरूम को भी नुकसान पहुंचा है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन एक फायर ब्रिगेड से आग काबू नहीं हो पाई, जिसके बाद एक साथ 7 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
JCB की मदद से शोरूम के आगे बने रैंप को तोड़ा गया, ताकि राहत बचाव कार्य जल्द शुरू किया जा सके। आग लगने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ऐसा कहा जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग बुझाने में 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया था।
पुलिस का कहना है कि गोदाम मालिक के मुताबिक सूचना देने के करीब आधे घंटे में दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची है। शुरुआती मामला शार्ट सर्किट की वजह से हुई घटना का लग रहा है, लेकिन पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
