School Bus Accident: हिसार में चलती स्कूल बस सड़क में धंसी, मची अफरा-तफरी, 50 स्टूडेंट थे सवार

Haryana News Hindi
X

हिसार में स्कूल बस सड़क में धंसी। 

Hisar School Bus Accident: हिसार में चलती प्राइवेट स्कूल की बस का टायर सड़क में धंस गया। हादसे के वक्त बस में करीब 50 बच्चे सवार थे। हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

Hisar School Bus Accident: हिसार में गुरुवार (11 सितंबर) सुबह एक चलती प्राइवेट स्कूल की बस का टायर सड़क में धंस गया। हादसे के वक्त बस में करीब 50 बच्चे सवार थे। बस का टायर सड़क में धंसने से स्टूडेंट्स को जोरदार झटका लगा, जिसकी वजह से बस में चीख- पुकार मच गई। हादसे के वक्त ड्राइवर ने बच्चों को बस से उतार दिया। इसके बाद मामले की सूचना स्कूल के संचालक और बच्चों के परिजनों को दी गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा हिसार के धांसू-बुगाना रोड पर हुआ। बस लक्ष्य पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है। स्कूल के संचालक रमेश कुमार ने कहा कि बस हर रोज बुगाना गांव से बच्चे लेकर धांसू आती है। उन्होंने कहा कि आज भी बस सुबह रोज की तरह स्टूडेंट्स को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। इसी दौरान रोड के बीच बस का पिछला टायर सड़क में धंस गया। बस चालक ने तुरंत सभी बच्चों को बस से उतार दिया।

ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप

गांववालों का कहना है कि यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ। ग्रमीणों के मुताबिक सड़क पहले से टूटी हुई थी। बारिश और जलभराव की वजह से सड़क कमजोर हो गई और टूट गई, सड़क में छोटा सा गड्ढा था। हादसा होने के डर से लोगों ने गड्ढे के चारों तरफ ईंटें रख दी और गड्ढे की पहचान के लिए उसमें घास-फूंस डाल दी गई। गांववालों का कहना है कि चालक ने इसे इग्नोर कर दिया, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। बस का पहियां सड़क में धंसने से गड्ढा बड़ा हो गया है।

दूसरी बस में स्टूडेंट्स को स्कूल भेजा

हादसे के बाद स्कूल प्रशासन मौके पर पहुंच गया और दूसरी बस में बच्चों को स्कूल भेजा गया। स्कूल संचालक का कहना है कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं, किसी को चोट नहीं आई है। बता दें कि जलभराव की वजह से स्कूल बंद हो गए थे। सोमवार से स्कूल शुरू हुए हैं। लक्ष्य पब्लिक स्कूल भी सोमवार को ओपन हुआ था।

इसके अलावा ऐसा भी बताया जा रहा है कि हिसार में जिला प्रशासन ने जलभराव की वजह से 101 स्कूलों को बंद किया हुआ है, क्योंकि जलभराव की वजह से सड़कें कमजोर हो गई हैं, जिसकी वजह से हादसे की संभावना बढ़ गई है, इसलिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story