Lathi Charge on Students: हिसार की HAU में स्टूडेंट्स पर गार्ड्स का लाठीचार्ज, 15 से ज्यादा छात्र घायल, 8 लोगों पर FIR

Students arrived at the hospital for treatment
X

अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे छात्र

Lathi Charge On Students In Hisar University: हरियाणा के हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में मंगलवार देर रात को प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज हो गया। इस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गए हैं।

Lathicharge On Students In Hisar University: हरियाणा के हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में मंगलवार देर रात को हिंसक झड़प हुई, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। ये छात्र वाइस चांसलर के आवास के बाहर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे, जिसके बाद सिक्योरिटी गार्डों ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। इसमें करीब 20 से ज्यादा छात्र घायल हो गए। ये छात्र स्कॉलरशिप नीति में बदलाव के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस मामले में घायल छात्रों की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई, जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पवन कुमार और चीफ सिक्योरिटी अधिकारी सुखबीर समेत 8 लोगों पर केस दर्ज किया है।

घायल छात्रों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। छात्रों का आरोप है कि देर रात HAU के अधिकारियों और ​सुरक्षा गार्डों ने उन पर लाठीचार्ज करके उन्हें घायल कर दिया।

इन 8 लोगों पर FIR
इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें रजिस्ट्रार पवन कुमार, मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह, प्रोफेसर राधेश्याम मांझू के अलावा सुरक्षा गार्ड विजेन्द्र, अनूप, जगमेश पूनिया, नरेन्द्र और सुमन शामिल हैं। इस संबंध में झज्जर जिले के भागलपुरी निवासी छात्र दीपांशु ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार मंगलवार को सुबह लगभग 10.30 बजे हम छात्र और छात्राएं वाइस चांसलर ऑफिस के सामने स्कॉलरशिप घटाने व एलडीवी की सीटें घटाने व छात्रों की फीस बढ़ाने की मांगो को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से बैठे हुये थे। उसी समय HAU के सिक्योरिटी गार्ड बिजेन्द्र, अनूप, जगमेश पूनिया, नरेन्द्र और महिला गार्ड सुमन ने मिलकर छात्र-छात्राओं पर हमला कर दिया।

इस हमले में छात्र आनंद, जतिन और मोहित को काफी गंभीर चोटें लगी। फिर रात लगभग सवा 10 बजे हम सभी छात्र हमारे कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज के आवास के पास शांतिपूर्ण ढंग से बैठे थे। उसी समय कुलपति की गाड़ी आई और उनके आदेश की पालना करते हुये रजिस्ट्रार पवन कुमार ने प्रोफेसर राधेश्याम मांझू, सीएसओ सुखबीर सिंह व एचएयू के सुरक्षा गार्डों ने हमारे ऊपर लाठी डंडों से हमला किया और पवन कुमार रजिस्टार ने अपने हाथ में लिया हुआ डंडा शिकायतकर्ता की कोहनी के पास मारा।

प्रोफेसर राधेश्याम मांझू ने उसके सिर पर डंडा मारा। इस घटना में हमारे साथी छात्रों चकसु, निखिल, राहुल, मोहित कुमार, विक्रम व अन्य छात्रों काफी गंभीर चोटें लगी है। छात्रों ने आरोप लगाया कि उनके ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में मंगलवार देर रात हुए हंगामे और लाठीचार्ज में कई छात्रों को चोटें आई। लाठीचार्ज का आरोप एचएयू के सिक्योरिटी गार्डों पर लगा है। इससे पहले दिन में भी सिक्योरिटी गार्डों पर छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर पीटने की वीडियो वायरल हुई थी। घायल लगभग डेढ़ दर्जन छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। किसी छात्र का सिर फूट गया तो किसी को हाथ व पीठ पर चोटें लगी हैं। ज्यादातर छात्रों को सिर पर चोटें लगी हैं।

छात्रों ने ये लगाए आरोप
घायल छात्रों ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी गार्ड ने लाठियां भांजी है और उनके साथ अभद्रता भी की। यहां तक कि सिक्योरिटी गार्ड की ओर से स्टूडेंट्स को धमकी तक दी। कुछ छात्रों को सिर पर गहरी चोट लगी है। ऐसे में घायल छात्रों ने पुलिस को भी सूचना दे दी है। यह घटना एचएयू में वीसी आवास की है। छात्रों का कहना है कि उस समय पुलिस भी मौजूद नहीं थी और न ही कोई सूचना थी। इसके अलावा वहां पर इसको लेकर कोई ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति नहीं की गई थी। इसके बावजूद एचएयू के सिक्योरिटी गार्ड ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। इसकी सूचना पाकर छात्रों के परिजन भी मौके पर पहुंचे।

वीसी से मिलना चाहते थे छात्र
छात्र मारपीट मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर वीसी आवास के बाहर धरने पर बैठे थे और वीसी से मिलना चाहते थे। मगर उनसे मिलने वीसी नहीं पहुंचे, जबकि यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मिलने आए थे। छात्रों की मांग पर सुनवाई के बजाय प्रोफेसर और सिक्योरिटी गार्ड छात्रों पर ही तैश में आ गए। इस पर मामला बिगड़ गया। छात्र पक्ष की ओर से कार्रवाई की मांग की और उनके बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इस बीच सिक्योरिटी गार्ड ने सीधा छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया।

सिविल लाइन थाना इंचार्ज विकास कुमार ने बताया कि उस समय वहां पर पुलिस मौजूद नहीं थी। पुलिस की ओर से कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया है। सिक्योरिटी गार्ड लाठीचार्ज नहीं कर सकते। स्टूडेंट्स को भी चोटें आई है। उन्होंने कहा कि घायलों के बयान दर्ज कर रहे हैं। जो उचित कार्रवाई होगी, वो की जाएगी।

यह मांग कर रहे छात्र
मामले के अनुसार स्कॉलरशिप नीति में बदलाव के विरोध में स्टूडेंट्स मंगलवार दोपहर को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपने के लिए कुलपति कार्यालय गए थे। स्टूडेंट्स कुलपति को अपना ज्ञापन सौंपना चाहते थे। इसके लिए वह वीसी कार्यालय में जाने लगे तो सिक्योरिटी गार्ड ने उनको गेट पर बाहर ही रोक लिया। इस दौरान एग्रीकल्चर के सभी स्टूडेंट्स वीसी कार्यालय गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए और मांगों को लेकर रोष जताने लगे।

इसका यूनिवर्सिटी के बाकी स्टूडेंट्स और इनसो छात्र संगठन ने समर्थन भी किया। ऐसे में सिक्योरिटी गार्ड ने स्टूडेंट्स को धरने से उठाने के लिए उनको खदेड़ना शुरू कर दिया। इसका छात्रों ने रोष जताया ताे उनके बीच बहस हो गई। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड और स्टूडेंट्स के बीच झगड़े का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story