Bomb Threat: हिसार में KFC रेस्टोरेंट को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड पर पुलिस

Haryana News Hindi
X

हिसार में KFC रेस्टोरेंट को बम से उड़ाने की धमकी।

Hisar Bomb Threat: हिसार में KFC रेस्टोरेंट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Hisar Bomb Threat: हिसार के हांसी में आज यानी 22 नवंबर शनिवार को एक KFC रेस्टोरेंट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि सोनीपत के एक शख्स ने फोन करके पुलिस को यह धमकी दी है। इस सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है, जिसके बाद KFC रेस्टोरेंट को लेकर जांच तेज कर दी गई है। हालांकि अब तक यह सप्ष्ट नहीं हो पाया है कि किस रेस्टोरेंट को धमकी मिली है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिसार के हांसी में रामायण टोल प्लाजा के पास स्थित किसी KFC रेस्टोरेंट को धमकी मिली है। पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस शख्स ने धमकी दी है, उसकी लोकेशन सोनीपत एरिया की है, लेकिन जिस ID पर नंबर रजिस्टर्ड है, वह बरवाला इलाके का बताया जा रहा है।

हांसी SP अमित यशवर्धन का कहना है कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच तेज कर दी है। पुलिस जांच कर रही है कि किस रेस्टोरेंट को धमकी दी गई है। ऐसा भी माना जा रहा है कि किसी ने पुलिस से मजाक किया हो, लेकिन इसके बावजूद पुलिस इस मामले में सावधानी बरत रही है।

स्थानीय पुलिस को किया सतर्क

KFC मैनेजर अशोक के मुताबिक आज सुबह 10 बजे हांसी पुलिस ने उनसे पूछताछ की थी। पुलिस ने अशोक से पूछा था कि उन्हें कोई धमकी भरा फोन आया था। इसे लेकर अशोक ने कहा कि उन्हें कोई धमकी भरा फोन नहीं आया है। ऐसा कहा जा रहा है कि हांसी के नेशनल हाईवे पर बने KFC के पास साढ़े 7 किलोमीटर की दूरी पर हिसार कैंट है।

वीकेंड के दिनों यहां काफी भीड़ देखी जाती है। हरियाणा में KFC की कई ब्रांच हैं, ऐसे में पुलिस का कहना है कि वह जांच कर रहे हैं कि किस रेस्टोरेंट को बस से उड़ाने की धमकी मिली है। मामले के बारे में पता लगते ही स्थानीय पुलिस टीमों को सतर्क कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साइबर सेल भी कॉल की जांच में जुट गई है। ताकि आरोपी की सही लोकेशन और पहचान के बारे में पता लग सके। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अफवाहों से बचें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story