Hisar Road: हिसार का ये रोड 1 हफ्ते तक रहेगा बंद, सिरसा-दिल्ली से आने वाले ड्राइवरों को कैसे मिलेगी एंट्री ?

Haryana News Hindi
X

हिसार का रोड एक हफ्ते तक रहेगा बंद। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

GJU To Barwala Chungi Road: हिसार में जीजेयू-बरवाला चुंगी रोड को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है। नई पाइपलाइन बिछाने की वजह से रोड को बंद किया गया है।

GJU To Barwala Chungi Road: हिसार में गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी (GJU) बरवाला चुंगी रोड को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसे में हिसार के लिए सिरसा और दिल्ली से आने वाले ड्राइवरों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि वाहन चालकों के लिए हिसार शहर में एंट्री के लिए एयरपोर्ट चौक व सिरसा चुंगी रास्ते का चुनाव किया गया है। इस रास्ते की सहायता से चालक शहर में एंट्री कर सकते हैं।


बताया जा रहा है कि आज अचानक से रोड बंद करने के बाद ड्राइवरों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ पब्लिक हेल्थ के मुताबिक रोड बंद करने के बारे में पुलिस को पहले ही सूचित कर दिया गया था। इसके बाद इस फोरलेन रोड को दोनों तरफ डिवाइडर अड़ाकर बंद कर दिया गया है।

पाइप लाइन बिछाने का काम होगा
पब्लिक हेल्थ के मुताबिक रोड को एक हफ्ते के लिए इसलिए बंद किया जा रहा है क्योंकि डिस्पोजल लाइन के लिए 9.6 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। इस पाइप लाइन से बारिश के पानी को पंपिंग की सहायता डिस्पोजल तक पहुंचाया जाएगा। ऐसा हो जाने के बाद ऑटो मार्केट रोड समेत आसपास के एरिया में आसानी से पानी की निकासी हो सकेगी।

पानी की निकासी बेहतर होगी

एक्सईएन बलकार का कहना है कि GJU के साथ ड्रेनेज और पुलिस लाईन के साथ लगती ड्रेनेज को पूरी तरह से कवर किया जाएगा। इसके बाद इसे ऋषि नगर डिस्पोजल लाइन के साथ कनेक्ट करने का फैसला लिया गया है। इसमें करीब 4800-4800 मीटर की दो नई लाईनें डाली जाएंगी।

बलकार ने बताया कि मौजूदा समय में ड्रेन की कैपेसिटी 70 क्यूसिक पानी निकालने की है। लाईनें बिछने के बाद इसकी क्षमता बढ़कर 95 क्यूसिक हो जाएगी, जिससे बारिश के दौरान शहर से पानी की निकासी आसानी से हो सकेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story