हिसार में कॉटन फैक्ट्री में लगी आग: कर्मचारियों में मची अफरा-तफरी, 10 लाख रुपए का हुआ नुकसान

हिसार में कॉटन फैक्ट्री में लगी आग। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Hisar Cotton Factory Fire Case: हिसार में आज रविवार 2 नवंबर को एक कॉटन फैक्ट्रीअचानक से आग लग गई। इस घटना से फैक्ट्री परिसर में हड़कंप मच गया। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास किया गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला हिसार के उकलाना एरिया का बताया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आज दोपहर मित्तल कॉटन फैक्ट्री में काम के दौरान पाइप से निकली एक चिंगारी वहां रखे कॉटन (नरमा) के बड़े ढेर में जा गिरी, जिसकी वजह से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ती चली गईं। इस घटना से फैक्ट्री परिसर में मौजूद कर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
2 घंटे तक आग बुझाने का प्रयास
फैक्ट्री के मालिक नीरज मित्तल ने पुलिस को बताया कि परिसर में कॉटन (नरमा) का एक बड़ा ढेर रखा हुआ था। उस दौरान सभी कर्मचारी काम में व्यस्त थे। तभी अचानक पाइप में से एक चिंगारी निकली और कुछ मिनटों में ढेर में आग लग गई। घटनास्थल पर मौजूद कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलने लगी। घटना के बारे में पता लगने पर आसपास की फैक्ट्रियों के मालिक और गांव वाले मौके पर पहुंच गए। मामले के बारे में पता लगने पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फैक्ट्री के मालिक नीरज मित्तल का कहना है कि इस घटना में करीब 10 लाख रुपए से ज्यादा का नरमा जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी कर्मचारी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मालिक का कहना है कि आग मशीनों तक पहुंचती इससे पहले ही उस पर काबू पा लिया गया। वरना नुकसान कई गुना ज्यादा हो सकता था। बताया जा रहा है कि नरमा अत्यधिक ज्वलनशील होता है, थोड़ी सी चिंगारी में आग पकड़ लेता है। गनीमत रही कि समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया गया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
