हिसार में करंट से 3 की मौत: मंत्री विज ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने के दिए आदेश, चार सस्पेंड

hisar bijli accident anil vij
X

हिसार में करंट से तीन की मौत मामले में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने जेई को किया सस्पेंड। 

हिसार में मंगलवार को बिजली का तार टूटने से करंट लगने पर तीन लोगों की मौत पर मंत्री अनिल विज ने कड़ा संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। परिजनों को भी मदद का आश्वासन दिया है।

हिसार में करंट से 3 की मौत : हरियाणा के हिसार जिले में मंगलवार सुबह करंट लगने से तीन लोगों की मौत के मामले में मंत्री अनिल विज ने कड़ा संज्ञान लिया है। मिर्जापुर रोड पर बाइक सवार युवकों पर 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गिरने से इनकी मौत हो गई थी। मृतकों में चाचा-भतीजा और उनका एक साथी शामिल था। विज ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने के आदेश दिए हैं। वहीं, मामले में एक जेई समेत चार को सस्पेंड करने के आदेश हुए हैं। जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई है।

गोगा मेड़ी से दर्शन कर लौट रहे थे

जानकारी के अनुसार दर्शन अकादमी स्कूल के पास 33 केवी सब-स्टेशन से निकलने वाले एमजी क्लब फीडर का कंडक्टर टूट गया। उसी दौरान गोगामेड़ी से दर्शन कर लौट रहे चार युवक बाइक से वहां से गुजर रहे थे। अचानक तार उनके ऊपर गिर गया और करंट की चपेट में आने से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। चौथा युवक समय रहते बाइक से कूद गया जिससे उसकी जान बच गई।

दो छोटी बच्चियों का पिता था राजकुमार

मरने वालों में 37 वर्षीय राजकुमार, उसका 14 वर्षीय भतीजा अमित और उनका 27 वर्षीय साथी बंटी शामिल है। राजकुमार दो छोटी बेटियों का पिता था। बंटी गांव सुलखनी में कॉमन सर्विस सेंटर CSC चलाता था। अमित अभी स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। तीनों गोगामेड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद घर लौट रहे थे। इनके साथ एक चौथा युवक शमशेर भी था, जो समय रहते बाइक से कूद गया और उसकी जान बच गई। शमशेर की शिकायत पर ही केस दर्ज किया गया है।

लोगों ने लगाए लापरवाही के आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के बाद तुरंत पावर हाउस को सूचना दी गई, लेकिन लगभग आधे घंटे तक बिजली सप्लाई बंद नहीं की गई। करंट का खतरा देखते हुए कोई भी मौके पर जाकर घायलों की मदद नहीं कर पाया। लोगों ने बिजली निगम पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने के आदेश दिए और कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इन पर गिरी सस्पेंशन की गाज

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तार टूटने की सूचना मिलने के बाद तुरंत बिजली बंद करनी थी, लेकिन लापरवाही हुई। एसई एफआर नकवी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर फौरमैन राजपाल, लाइनमैन विजय व अमित कुमार की गलती सामने आई है। इन सभी को सस्पेंड कर दिया है। क्षेत्र के JE पंजाब सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है। अन्य जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक आईएएस अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच के लिए संयुक्त कमेटी बनाई गई है। इसमें डायरेक्टर ऑपरेशन और डायरेक्टर प्रोजेक्ट शामिल हैं। यह कमेटी 24 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी कि तार गिरने की वजह क्या थी और इसमें किसकी गलती रही।

कांग्रेस ने मांगा 50 लाख मुआवजा

कांग्रेस के सीनियर प्रवक्ता बजरंग दास गर्ग ने सरकार को घेरते हुए कहा कि हादसा विभागीय लापरवाही का नतीजा है। लोगों ने कई बार तार टूटने की शिकायत की थी, लेकिन समय रहते विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने मांग की कि मृतकों के परिवारों को कम से कम 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story