HAU छात्र आंदोलन में महापंचायत: हकृवि हिसार के वीसी को नहीं हटाया तो 27 जून को यूनिवर्सिटी के सभी गेट कर देंगे बंद

हिसार के कृषि विश्वविद्यालय के गेट पर छात्र महापंचायत को संबोधित करते जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला।
HAU छात्र आंदोलन में महापंचायत : हरियाणा के हिसार जिले में स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाने समेत अन्यों मांगों को लेकर मंगलवार को विश्वविद्यालय गेट नंबर 4 पर छात्र न्याय महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में राजनीतिक, सामाजिक, छात्र, किसान, मजदूर समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और सरकार व कुलपति पर जमकर हमला बोला। महापंचायत के दौरान छात्रों व जनसंगठनों के प्रतिनिधियों की बंद कमरे में करीब एक घंटे तक मीटिंग हुई। इसके बाद मंच से ऐलान किया कि सरकार ने अगर कुलपति को नहीं हटाया तो वे 27 जून को हकृवि के सभी गेटों को बंद कर देंगे। इसकी जिम्मेवार सरकार होगी।
किसान नेता राकेश टिकैत व इनेलो ने दिया समर्थन
इससे पूर्व महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा कि छात्रों के इस धरने की पूरे देश में चर्चा है। टिकैत ने आरोप लगाया कि देश के शिक्षण संस्थानों पर अलग विचारधारा का कब्जा होता जा रहा है। छात्रों की इस लड़ाई में संयुक्त किसान मोर्चा साथ है। जो भी फैसला कमेटी लेगी, मोर्चा उसे लागू करवाने में पीछे नहीं हटेगा। रानियां के इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने छात्र न्याय महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी लड़ाई न्याय की है। आपको किसी के बहकावे में आकर अपने लक्ष्य से भ्रमित नहीं होना है। आपके द्वारा लिए गए हर निर्णय में इनेलो और आईएसओ आपके साथ हर समय खड़ी है। मेरे पिता अभय सिंह चौटाला स्वयं इसी यूनिवर्सिटी के छात्र रहे है और इनेलो ने पूर्व में भी इसी वीसी की कथित फर्जी नियुक्ति और शैक्षणिक योग्यता के खिलाफ विधानसभा में आवाज उठाई थी। जननायक जनता पार्टी के युवा विंग के प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि छात्रों पर जो हमला हुआ है वह एचएयू प्रशासन का बेहद कायरतापूर्ण रवैया है। उन्होंने कहा कि आज इस महापंचायत में 36 बिरादरी के सभी संगठनों एवं दलों के नेता पहुंचे हैं जो राजनीति से ऊपर उठकर सिर्फ छात्रहित की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नौजवान विद्यार्थियों के साथ एवं उनके संघर्ष ने आज सरकार को बैकफुट पर ला दिया है।
बच्चों का लाठियों से पीटना बेहद शर्मनाम : सम्पत सिंह
पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रो. सम्पत सिंह ने कहा कि प्रदेश में विश्वविद्यालय का स्तर प्राथमिक स्कूलों से भी नीचे गिर चुका है। विश्वविद्यालय में बच्चों को लाठियों से पीटा जाता है, बेहद शर्मनाक घटना है। विश्वविद्यालय की जिम्मेवारी ऐसे लोगों को दी जिन्होंने न तो देशहित, न प्रदेश हित में और न ही जनहित का ध्यान रखा।
स्कॉलरशिप कटौती का विरोध कर रहे छात्रों पर हुआ था लाठीचार्ज
स्कॉलरशिप में कटौती के विरोध में 10 जून को हकृवि के छात्र कुलपति से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान विवाद में कुछ अधिकारियों व सिक्योरिटी गार्ड्स ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। इसमें कई छात्रों को गंभीर चोटें आईं। लाठीचार्ज का आरोप एचएयू के रजिस्ट्रार, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर, प्रोफेसर व सिक्योरिटी गार्डों पर लगा है। इस मामले में पुलिस ने झज्जर जिले के भागलपुरी निवासी छात्र दीपांशु की शिकायत पर रजिस्ट्रार पवन कुमार, मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह, प्रोफेसर राधेश्याम के अलावा सुरक्षा गार्ड विजेन्द्र, अनूप, जगमेश पूनिया, नरेन्द्र व सुमन के खिलाफ केस दर्ज किया है। आंदोलनकारी छात्र एफआईआर में दर्ज सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। पुलिस आरोपी प्रोफेसर राधेश्याम को गिरफ्तार कर चुकी है। हकृवि प्रशासन चार सुरक्षा गार्ड्स को बर्खास्त कर चुका है। गत 22 जून को शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा की अध्यक्षता वाली कमेटी के साथ भी छात्रों की अलग-अलग दौर की वार्ता के बाद भी आंदोलन जारी है। छात्र कुलपति की हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
