HAU student protest: कृषि विवि में 11 दिन से धरना दे रहे छात्रों की गुहार सीएम तक पहुंची, तीन मंत्रियों समेत चार विधायकों की कमेटी बनाई

HAU student protest : हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में चल रहा छात्र आंदोलन शुक्रवार को 11वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारी छात्रों ने अपने रक्त से राष्ट्रपति को पत्र लिखा। इसी बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस विवाद पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ भाजपा नेताओं की चार सदस्यीय कमेटी गठित की है। अब यह कमेटी सभी पक्षों से बात कर जल्द इस मामले को सुलझाने का प्रयास करेगी।
सीएम के निर्देश पर बनाई गई यह कमेटी
पिछले कुछ दिनों से चल रहे छात्र आंदोलन का हल निकालने के लिए सरकार ने चार सदस्यों की कमेटी गठित की है। यह कमेटी छात्रों व विश्वविद्यालय प्रशासन से बातचीत करके विवाद का समाधान करेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को यह कमेटी गठित करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों से बात करने के लिए कमेटी गठित की गई है। कमेटी में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी और नलवा से विधायक रणधीर पनिहार को शामिल किया गया है। यह चार सदस्यीय कमेटी छात्रों से संवाद करके विवाद का हल निकालने का प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार हर मोर्चे पर युवाओं और छात्रों के साथ है। युवाओं को कोई भी समस्या नहीं आने दी जाएगी।
लाठीचार्ज में घायल छात्र धरनास्थल पर पहुंचे
राष्ट्रपति को अपने रक्त से लिखे पत्र में छात्रों ने 10 जून को विश्वविद्यालय प्रशासन और निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा किए गए लाठीचार्ज का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि यह हमला न केवल उनके शरीर पर था, बल्कि संविधान प्रदत्त अधिकारों पर सीधा प्रहार था। छात्रों ने राष्ट्रपति से न्यायिक जांच, आरोपियों की बर्खास्तगी और छात्रवृत्ति की बहाली जैसी मांगों को दोहराया और कहा कि जब संवैधानिक संस्थानों से न्याय की उम्मीद हो, तब ही लोकतंत्र जीवित रह सकता है। उधर, लाठीचार्ज में घायल चक्षु और दीपांशु शुक्रवार को धरनास्थल पर पहुंचे और पत्रकारों से बातचीत में कुलपति के इस्तीफे की मांग दोहराई। इस दौरान छात्र दीपांशु और चक्षु ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। आंदोलनकारी छात्रों ने शाम को शहर में मार्च भी निकाला।
हकृवि में परीक्षाएं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न, 193 ने दी परीक्षा
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक एवं कॉर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष डॉ. राजबीर गर्ग ने आंदोलनरत विद्यार्थियों से एक बार पुन: अपील करते हुए कहा है कि वे अपनी परीक्षाएं और पढ़ाई को प्राथमिकता दें। हड़ताल के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय का अभिन्न अंग हैं। डॉ. राजबीर गर्ग ने कहा कि विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार अपनी जिद को छोड़कर बातचीत के लिए टेबल पर आने का अनुरोध किया जा रहा है ताकि समस्या का समाधान किया जा सके। डॉ. राजबीर गर्ग ने बताया कि विश्वविद्यालय में परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से चल रही हैं। शुक्रवार को 193 विद्यार्थियों ने अपनी परीक्षा दी। परीक्षा देना छात्रों का मौलिक अधिकार है।
हौटा ने की विद्यार्थियों से बातचीत के लिए आगे आने की अपील
हकृवि शिक्षक संघ (हौटा) के प्रधान डॉ. अशोक कुमार गोदारा, पूर्व प्रधान डॉ. अमरजीत कालड़ा, डॉ. अनिल यादव, डॉ. प्रदीप चहल तथा डॉ. करमल मलिक ने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को आंदोलन का रास्ता छोड़कर अपनी पढ़ाई की तरफ ध्यान देने का अनुरोध किया है। हौटा के प्रधान डॉ. अशोक गोदारा एवं अन्य सभी पूर्व प्रधान स्टूडेंट स्ट्राइक को लेकर विश्वविद्यालय में बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति सहित सभी मांगे मान ली गई हैं। इसलिए अब विद्यार्थियों को परीक्षाओं, सेमिनार और पढ़ाई की तरफ ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थों को लेकर स्टूडेंट स्ट्राइक को राजनीतिक रंग देने में लगे हुए हैं।
10 जून को विद्यार्थियों पर हुआ था लाठीचार्ज
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 10 जून को स्कॉलरशिप में कटौती के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर सुरक्षा कर्मियों व कुछ अधिकारियों ने लाठीचार्ज कर दिया था। इसमें कई स्टूडेंट घायल हो गए थे। छह स्टूडेंट्स को गंभीर चोटें आई थीं, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्टूडेंट्स की शिकायत पर पुलिस ने यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी इंचार्ज सुखबीर सिंह, प्रोफेसर राधेश्याम, रजिस्ट्रार पवन कुमार, सुमन, नरेंद्र, जगमेश पूनिया, अनूप और बिजेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया था। अब तक इसमें लाठीचार्ज के आरोपी प्रोफेसर राधेश्याम को गिरफ्तार किया जा चुका है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रोफेसर सहित 4 सुरक्षा गार्डों को निलंबित कर दिया है। वहीं, करीब 20 नामजद समेत 35 स्टूडेंट्स पर भी केस दर्ज किया गया है।