हिसार में 65 सवारियों से भरी रोडवेज बस पलटी: कोचिंग जा रहे CRPF जवान के बेटे की मौत, कई छात्र-छात्राएं भी घायल

कोचिंग जा रहे CRPF जवान के बेटे की मौत, कई छात्र-छात्राएं भी घायल
X
हिसार में पलटी रोडवेज बस के पास बचाव कार्य में जुटे ग्रामीण। इनसेट में मृतक छात्र का फोटो।
हरियाणा के हिसार में रोडवेज की ओवरलोड बस सड़क पर टूटे पड़े से बचने के चक्कर में पलट गई। हादसे में सीआरपीएफ जवान के इकलौते जवान बेटे की मौत हो गई, कई अन्य छात्र व छात्राएं भी घायल हैं।

हिसार में 65 सवारियों से भरी रोडवेज बस पलटी : हरियाणा के हिसार जिले में सोमवार सुबह रोडवेज बस के साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक छात्र की जान चली गई और कई अन्य छात्र-छात्राएं घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक ओवरलोड हरियाणा रोडवेज की बस राजली-बहबलपुर रोड पर पलट गई। मृतक छात्र की पहचान 20 वर्षीय खुशी मोहम्मद के रूप में हुई है, जो राजली गांव का रहने वाला था और हिसार में कंप्यूटर कोर्स कर रहा था। उसके पिता CRPF में तैनात है, जबकि मां आंगनबाड़ी वर्कर है।

हादसे की वजह : पेड़ गिरा, गीली मिट्टी में धंसी बस

जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ। तेज आंधी के कारण सड़क पर एक पेड़ गिरा हुआ था। ड्राइवर ने बस को कच्चे रास्ते से निकालने की कोशिश की, लेकिन बारिश के कारण सड़क के किनारे की मिट्टी गीली हो चुकी थी। बस का पिछला हिस्सा दलदल में धंस गया और वह असंतुलित होकर पलट गई। बस में चीख-पुकार मच गई और कई यात्री अंदर ही फंस गए।

52 सीट, 65 यात्री : क्षमता से ज्यादा सवारी व तेज रफ्तार

बस में 52 सीटें थीं, लेकिन उसमें लगभग 65 यात्री सवार थे, जिनमें अधिकतर स्कूल और कोचिंग सेंटर के विद्यार्थी थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस जरूरत से ज्यादा भरी हुई थी और ड्राइवर तेज गति में वाहन चला रहा था। हादसे के बाद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बस के शीशे तोड़कर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को पास के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें चार छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।

परिवार में मातम, गांव में शोक

मृतक खुशी मोहम्मद के पिता फूलदीन, जोकि सीआरपीएफ में तैनात हैं, हादसे की खबर सुनकर दिल्ली से लौटे हैं। परिवार में मां रेनू और एक बहन है। गांव में शोक का माहौल है और लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी भी देखी जा रही है। बस में सवार अन्य छात्रों ने आरोप लगाया कि ड्राइवर ने पेड़ के पास स्पीड में कट मारा, जिससे बस संतुलन खो बैठी। छात्र कुलदीप ने बताया कि कई बार यात्रियों ने ड्राइवर से धीमा चलने को कहा, लेकिन उसने अनसुनी कर दी।

एक दिन पहले कैथल में हुआ था हादसा

कैथल जिले में भी एक दिन पहले ही रोडवेज बस पलट गई थी, जिसमें 22 लोग घायल हुए थे। लगातार दो दिनों में दो बड़े हादसे होने से हरियाणा रोडवेज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन की ओर से अभी तक किसी भी अधिकारी ने इस मामले में बयान नहीं दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story