हिसार में भीषण सड़क हादसा: खाद से भरे ट्रक से टकराई कार, 4 दोस्तों की मौत

Haryana News Hindi
X

हिसार सड़क हादसे में 4 दोस्तों की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Hisar Car Accident: हिसार में कार और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से 4 दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Hisar Car Accident: हिसार में बीती देर रात करीब 2 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जांच में पता लगा है कि हादसे के वक्त चारों युवक कार में सवार थे। चारों युवक अग्रोहा की ओर जा रहे थे, उस दौरान उनकी कार की ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, सभी की मौके पर मौत हो गई। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्ज में लेकर आगे की जांच शुरु कर दी है।

कैसे हुआ हादसा ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सड़क हादसा अग्रोहा के नंगथला गांव के पास हुआ है। मृतकों की पहचान किरोड़ी के रहने वाले राममेहर, रविंद्र, प्रवीण और राजली के रहने वाले राजू के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि राजू तीज के मौके पर अपनी बहन को कोथली देने के बाद क्रेटा कार में अपने तीन दोस्तों के साथ वापस घर लौट रहा था।
कार में सवार सभी युवक बरवाला से होते हुए अग्रोहा जा रहे थे। उस दौरान नंगथला बस अड्डा के पास रात करीब 2 बजे उनकी कार और खाद से भरे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सभी की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस जांच में जुटी

मामले के बारे में पता लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे शवों को बाहर निकलवाया। इसके बाद शवों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story