Farmer Leader Arrest: हिसार में किसान नेता संदीप धीरणवास गिरफ्तार, बोले- विभाग ने MLA के खेतों को बचाया

हिसार में किसान नेता संदीप धीरणवास गिरफ्तार।
Haryana Farmer Leader Arrest: हिसार में सोमवार को किसान नेता संदीप धीरणवास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि जिला पार्षद प्रतिनिधि और किसान नेता संदीप धीरणवास ADCऑफिस में एडीसी सी जया श्रद्धा से मिलने आए थे। उस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आजाद नगर थाना SHO दलबीर सिंह ने संदीप को गाड़ी में बैठाकर थाने पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक, संदीप धीरणवास ने आरोप लगाया है कि नलवा विधायक रणधीर पणिहार के खेतों को बचाने के लिए भेरिया माइनर को सूखा छोड़कर सरसाना माइनर में पानी छोड़ दिया। जिसकी वजह से सरसाना और भिवानी रोहिला के गांव डूबने की कगार पर पहुंच गए हैं। ऐसे में इस गांव के लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के वक्त मीडिया से बात करते हुए संदीप धीरणवास ने कहा कि नहरी विभाग ने एक नहर को सूखा छोड़ दिया, वहीं दूसरी नहर में जरूरत से ज्यादा पानी छोड़ दिया। संदीप धीरणवास ने कहा कि विधायक अपने खेत को बचाने के लिए लोगों की जान को खतरे में डाल रहे हैं।
जलभराव को लेकर होनी थी बैठक
संदीप धीरणवास ने कहा कि आज अलग-अलग वार्डों के जिला पार्षद ADCके साथ बैठक करने आए थे। बैठक में जलभराव की समस्या को लेकर चर्चा होनी थी, लेकिन जब वह ADC ऑफिस से बाहर आए, तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी को लेकर जिला पार्षदों ने नाराजगी जताई है, उनका कहना है कि वह इस मामले में संदीप धीरणवास के साथ खड़े हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
बता दें कि बीते दिन शनिवार को किसान नेता संदीप धीरनवास ने ताला तोड़कर भेरिया माइनर में पानी खोल दिया। संदीप धीरनवास ने आरोप लगाया था कि बीजेपी विधायक रणधीर पणिहार ने खुद के खेत बचाने के लिए इस नहर में पानी बंद करवाया है, जबकि उनके एरिया की नहरें ओवरफ्लो होकर टूट रही हैं। संदीप धीरणवास द्वारा ताला तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
