मौसम अपडेट: हरियाणा के 8 जिलों में छाई घनी धुंध, मंत्री अनिल विज का आदेश- 60KM से ज्यादा न हो बस की स्पीड

Weather Update
X

हिसार में धुंध के बीच बुधवार सवेरे वाहन चालकों को हेडलाइट जलानी पड़ी। 

सड़क हादसों में हुई 8 मौतों के बाद परिवहन मंत्री ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने रोडवेज बसों की अधिकतम गति 60KM प्रति घंटा तय कर दी है। साथ ही सभी बसों पर रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य कर दिया है।

हरियाणा में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन की रफ्तार थाम दी है। बुधवार सुबह राज्य के 8 जिलों हिसार, सिरसा, कैथल, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत और सोनीपत में सफेद चादर बिछी नजर आई। पानीपत जैसे क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ाने वाली शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने आगामी स्थिति को देखते हुए 7 जिलों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है।

सड़क हादसों पर सरकार सख्त, मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

पिछले कुछ दिनों में 'जीरो विजिबिलिटी' के कारण राज्य में कई बड़े सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें करीब 8 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए परिवहन मंत्री अनिल विज एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने विभाग से हालिया दुर्घटनाओं की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। मंत्री विज ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि धुंध के दौरान हरियाणा रोडवेज की बसों की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, सुरक्षा के लिहाज से सभी सरकारी बसों के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। नियमों की अनदेखी करने वाले ड्राइवरों और कंडक्टरों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

फरीदाबाद में ट्रक और स्कूल बस की टक्कर

बुधवार सुबह फरीदाबाद के बड़खल चौक पर घने कोहरे की वजह से एक मालवाहक ट्रक और खाली डंपर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, एक अन्य घटना में ओल्ड फरीदाबाद रेड लाइट पर एक कार की स्कूल बस से टक्कर हो गई। गनीमत रही कि बस खाली थी और कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि कार का बोनट पूरी तरह उखड़ गया।

नारनौल सबसे ठंडा

राज्य के तापमान में भी भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। नारनौल (महेंद्रगढ़) हरियाणा का सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है, जहां न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां दिन के अधिकतम तापमान में भी 4 डिग्री की गिरावट आई है। दूसरी ओर अंबाला में तापमान में 3.1 डिग्री की वृद्धि देखी गई, जिससे वहां पारा 24.1 डिग्री तक पहुंच गया। हिसार और सिरसा में भी रातें बर्फीली बनी हुई हैं, जहां पारा 6 डिग्री के आसपास बना हुआ है।

एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ के अनुसार फिलहाल 20 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के चलने से रातों की ठंड बढ़ेगी। 18 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से 20 दिसंबर तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। वातावरण में नमी बढ़ने से अलसुबह और रात के समय मध्यम से गहरी धुंध छाने के आसार हैं, जिससे विजिबिलिटी फिर से प्रभावित हो सकती है।

वाहनों की हेडलाइट और इंडिकेटर्स चालू रखें

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि धुंध के दौरान यात्रा करते समय वाहनों की हेडलाइट और इंडिकेटर्स चालू रखें। कोहरे में अचानक ब्रेक न लगाएं और सरकार द्वारा निर्धारित गति सीमा का पालन करें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story