Rally: हिसार के नलवा को करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात, धन्यवाद रैली में सीएम सैनी ने की घोषणा

Haryana News Hindi
X

हिसार में धन्यवाद रैली।

CM Nayab Singh Saini Rally: हिसार में आज धन्यवाद रैली का आयोजन हुआ। रैली में सीएम सैनी ने नलवा के लिए कईं घोषणाएं की हैं।

CM Nayab Singh Saini Rally: हिसार की नलवा विधानसभा में आज 26 अक्टूबर रविवार को सीएम नायब सिंह सैनी ने धन्यवाद रैली का आयोजन किया। रैली में सीएम सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि 'कांग्रेस के लोगों ने चुनाव में नौकरियां बांट ली थीं। ये कहते थे कि मुझे वोट दो मैं 50 नौकरियां देंगे।' इसके साथ ही सीएम सैनी ने नलवा के लिए 25 घोषणाएं भी की हैं। रैली में सीएम सैनी के अलावा कुलदीप बिश्नोई भी मौजूद रहे।

कुलदीप बिश्नोई ने रैली में कहा कि, 'हमारे सीएम नायब सैनी ने विपक्ष के नेताओं को बेरोजगार कर दिया। सीएम ने इतने काम विकास के किए कि आज उनके पास कोई काम नहीं बचा है। इस मौके पर नलवा विधायक रणधीर पनिहार ने संबोधन के दैरान सीएम सैनी के सामने आजाद नगर में अस्पताल बनाने, चौधरीवास गांव में हेल्थ सेंटर बनाने और भिवानी के सिवानी को हिसार में शामिल करने की मांग रखी। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार नलवा विधानसभा की काफी खास रही, क्योंकि रैली में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल का परिवार मौजूद रहा।

पूर्व सीएम के नाम से बनेगा प्रवेश द्वार
रैली में सीएम सैनी ने घोषणा करते हुए कहा कि नलवा विधानसभा में पूर्व सीएम भजन लाल बिश्नोई के नाम से प्रवेश द्वार बनाया जाएगा, इसके लिए 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। नलवा विधानसभा क्षेत्र की मंडी बोर्ड की खराब सड़कों के लिए भी सीएम सैनी ने 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार आप सबके आशीर्वाद से गति से काम कर रही है। जनता का समर्थन सरकार की सबसे बड़ी शक्ति है। हमने जो कहा, हमने वही किया, यही सच्चा धर्म, सेवा के मार्ग पर चलना ही सच्चा धर्म है।

वाटर टैंक की होगी व्यवस्था
सीएम सैनी ने कहा कि मंगाली को महाग्राम बनाने की मांग को भी पूरा किया जाएगा। जिस एरिया में पानी की समस्या है, वहां पर सरकार के द्वारा वाटर टैंक बनाया जाएगा। वाटर टैंक के लिए सीएम सैनी ने 4 करोड़ 71 लाख रुपए देने का वादा किया है। वहीं तलवंडी खरीफ पाइप लाइन योजना के लिए सरकार की ओर से 32 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

बालसमंद सौर ऊर्जा संचालित परियोजना के लिए 33 करोड़ रुपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। इसके साथ-साथ सरकार भिवानी घग्गर ड्रेन की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए 322 करोड़ रुपए देगी। नलवा की करीब 215 खराब सड़कों को ठीक करवाया जाएगा, इसके अलावा 186 सड़कों की स्पेशल रिपेयरिंग की जाएगी।

हेल्थ सेंटर की सुविधा
पनिहार के लिए सीएम सैनी ने कहा कि यहां पर सब हेल्थ सेंटर खोला जाएगा। वहीं आजाद नगर में प्राइमरी स्कूल को हाई स्कूल तक अपग्रेड किया जाएगा। इसके साथ ही मंगाली को सब तहसील का दर्जा दिया जाएगा। आदमपुर को मंडल बनाने का प्रस्ताव को भी पूरा किया जाएगा। सीएम सैनी कहा हमारी सरकार

केंद्र सरकार के बताए रास्तों पर चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भी कहा है उसे पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के हित में भी काम किया है करोड़ों रुपए किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए हैं। हमारी सरकार किसानों की फसलें MSP पर खरीद रही है। इसी तरह किसानों को 2000 रुपए प्रति एकड़ रुपए मुआवजा भी दिया गया है।

नलवा में करोड़ों की लागत से काम हुए

सीएम सैनी ने यह भी कहा कि नलवा में 2014 से अब तक 1168 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्यों को पूरा किया गया है। पिछले 11 सालों में नलवा हलके के लिए 120 घोषणाएं की गई थीं, जिनमें से 90 से ज्यादा योजनाओं को पूरा कर लिया गया है। शेष योजनाओं पर भी काम किया जा रहा है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story