Agrasen Global City: हरियाणा में 5 लाख एकड़ से ज्यादा एरिया में बनेगी अग्रसेन ग्लोबल सिटी, ये इलाके होंगे शामिल

CM Nayab Singh Saini
X

हरियाणा में बनेगी अग्रसेन ग्लोबल सिटी।

Haryana Agrasen Global City Project: हरियाणा में अग्रसेन ग्लोबल सिटी बनाई जाएगी। इसे लेकर हिसार-अग्रोहा मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने प्लान बनाया है।

Haryana Agrasen Global City: हरियाणा में सैनी सरकार ने प्रदेश में अग्रसेन ग्लोबल सिटी बनाने का फैसला किया है। सरकार की इस परियोजना का उद्देश्य इतिहास और संस्कृति को वैश्विक पहचान देना है। बताया जा रहा है कि इस योजना का कुल एरिया करीब 2231 वर्ग किलोमीटर (5,51,159 एकड़) होगा। इस एरिया में हिसार, बरवाला, भुना, फतेहाबाद, भट्टू मंडी, आदमपुर और सीसवाल गांव तक के इलाके शामिल होंगे।

पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता ने हिसार में अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में यह फैसला लिया गया था कि इस परियोजना के लिए हिसार-अग्रोहा मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से एक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।

महाराजा अग्रसेन की परिकल्पना होगी शामिल
डॉक्टर कमल गुप्ता ने यह भी कहा कि महाराजा अग्रसेन द्वारा स्थापित 18 गोत्रों पर आधारित 18 नगरों की परिकल्पना को इस परियोजना में शामिल किया जाएगा। सीएम सैनी ने निर्देश देते हुए कहा कि अग्रोहा को विश्व पुरातात्विक मानचित्र पर स्थापित करने के लिए इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल और सांस्कृतिक धरोहर केंद्र के रूप में विकसित करेंगे।

इस परियोजना के तहत अग्रोहा में एक नया म्यूजियम बनाया जाएगा। इसमें पुरातात्विक खुदाई से मिले अवशेषों को दिखाया जाएगा। इसके अलावा अग्रोहा और आसपास के प्राचीन टीलों की जियो-टैगिंग कर इन्हें संरक्षित क्षेत्र घोषित करने का फैसला लिया है, ताकि इस विरासत की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

रोजगार के अवसर खुलेंगे

पूर्व मंत्री ने यह भी बताया कि इस परियोजना से एरिया को ऐतिहासिक पहचान मिलेगी। बल्कि पर्यटन उद्योग, होटल-हॉस्पिटैलिटी, रियल एस्टेट, स्थानीय व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि अग्रसेन ग्लोबल सिटी हरियाणा की अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक धरोहर को नई दिशा मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story