मौसम अपडेट: हरियाणा के 12 जिलों में बारिश, सिरसा में गिरे ओले, दिन में छाया अंधेरा, भिवानी में सबसे ज्यादा बारिश

weather forecast
X

हिसार और यमुनानगर में बारिश। 

24 जनवरी की रात एक और पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा, जिससे 25 जनवरी तक बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा। गुरुग्राम में बारिश से हाईवे पर जाम लगा, वहीं पानीपत में टी-20 मैच रद्द करना पड़ा।

हरियाणा में शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। कुछ देर बाद देखते ही देखते प्रदेश के करीब 12 जिलों में झमाझम बारिश शुरू हो गई। पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुरू हुआ यह मौसमी बदलाव उत्तर से लेकर दक्षिण-पश्चिम हरियाणा तक फैल गया। सिरसा और उसके आसपास के इलाकों में तो कुदरत का सख्त रूप देखने को मिला, जहां देर रात तेज हवाओं के साथ ओले गिरे। वहीं, अंबाला और पानीपत में घने बादलों की वजह से दिन में ही रात जैसा अंधेरा छाया रहा।

अंबाला-पानीपत में दिन में आसमान हो गया काला

शुक्रवार सुबह के वक्त अंबाला में 11 बजे तक और पानीपत में 8 बजे तक आसमान इतना काला था कि सड़कों पर वाहनों को हेडलाइट जलानी पड़ी। बारिश के आंकड़ों की बात करें तो भिवानी में अब तक की सबसे अधिक 15 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा अंबाला में 14.5 एमएम और हिसार में 9.5 एमएम बारिश हुई। हालांकि, प्रदेश के मेवात और पलवल क्षेत्र में मौसम अब भी शुष्क है और वहां बूंदाबांदी का इंतजार बना हुआ है।

60 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रदेश के 7 जिलों—पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल और पानीपत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक प्रदेश में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही हैं। आने वाले 48 घंटों में अंबाला और पंचकूला बेल्ट में ओले गिरने की प्रबल आशंका है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है।

न्यूनतम तापमान में 6.6°C का उछाल आया

रात में गर्मी, दिन में बढ़ी ठिठुरन चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आसमान में बादलों के डेरे की वजह से न्यूनतम तापमान में करीब 6.6°C का उछाल आया है। इससे रात की कड़ाके की ठंड से तो राहत मिली है, लेकिन बारिश और ठंडी हवाओं ने दिन के तापमान को 18°C से 22°C के बीच लाकर खड़ा कर दिया है। नतीजतन, दिन की ठिठुरन बढ़ गई है। भिवानी और नारनौल में न्यूनतम पारा सबसे कम 6.5°C दर्ज किया गया।

हाईवे पर लगा जाम, रद्द हुआ क्रिकेट मैच

बारिश ने रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है। गुरुग्राम में एनएच-48 पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं, जिससे दफ्तर जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, पानीपत में तेज बारिश के कारण एक टी-20 मैच को बीच में ही रद्द करना पड़ा। अंबाला की एकता विहार कॉलोनी जैसी निचली बस्तियों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है।

25 जनवरी तक जारी रहेगी अनिश्चितता

मौसम विभाग के अनुसार 24 जनवरी की रात से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है। इसकी वजह से 25 जनवरी तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं। किसानों को विशेष सलाह दी गई है कि ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए खेतों में सावधानी बरतें और मौसम साफ होने तक छिड़काव जैसी गतिविधियां रोक दें।


अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story