हिसार की युवती से दुष्कर्म: जींद में दो साल तक यौन शोषण, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

हरियाणा क्राइम न्यूज।
हरियाणा के हिसार जिले की युवती के साथ जींद में रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने युवती को बहला-फुसलाकर होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसने युवती की अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी बना लीं। इन तस्वीरों और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसने युवती का लगातार दो साल तक यौन शोषण किया। यह घटना एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है।
2023 में हुई थी मुलाकात
पीड़ित युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात 2023 में जींद के सोमबीर से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की जान पहचान दोस्ती में बदल गई। एक दिन सोमबीर उसे रानी तालाब के पास स्थित एक होटल में बहाने से ले गया। वहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। उस समय पीड़िता को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि आरोपी ने चुपके से उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी बना ली हैं।
धमकी देकर दो साल तक किया शोषण
रेप की घटना के बाद आरोपी सोमबीर ने युवती को उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस डर का फायदा उठाकर उसने युवती का दो साल तक लगातार यौन शोषण किया। जब भी युवती ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की। मामला यहीं नहीं रुका। आरोपी के माता-पिता ने भी युवती और परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली।
पुलिस ने दर्ज की जीरो एफआईआर
इस गंभीर मामले की शिकायत आखिरकार युवती ने हिसार पुलिस को दी। हिसार पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर इस केस को आगे की कार्रवाई के लिए जींद महिला पुलिस थाना को भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी सोमबीर के खिलाफ रेप, धमकी देने, आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जींद की महिला थाना पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
