भाजपा नेताओं पर FIR की मांग: जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ राहुल गांधी की संपादित फोटो की वायरल

जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ राहुल गांधी की संपादित फोटो की वायरल
X
हिसार में भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर की मांग करते कांग्रेस लीगल सेल के पदाधिकारी।
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने हिसार में एसपी से मिलकर कई बड़े भाजपा नेताओं के खिलाफ शिकायत दी है। जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा के साथ राहुल गांधी की संपादित फोटो वायरल करने पर कार्रवाई की मांग की गई है।

Rahul Gandhi viral photo : जासूसी के आरोप में रिमांड पर चल रही यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की झूठी फोटो वायरल करने पर हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने रोष जताया है। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने हिसार के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करके झूठी फोटो वायरल करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। एडवोकेट खोवाल ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक, भाजपा झारखंड कार्यसमिति के सदस्य आलोक कुमार तिवारी, मानेसर निवासी धर्मेंद्र मानेसर, अभि अठावले, अरुण यादव, विवेक पांडे व अन्य के खिलाफ मेल करके तथा लिखित में भी शिकायत की है। खोवाल ने शिकायत के साथ भाजपा नेताओं द्वारा प्रसारित की गई झूठी तस्वीरें एवं राहुल गांधी की असली तस्वीरों की प्रति भी सौंपी है। एसपी को शिकायत करते समय एडवोकेट खोवाल के साथ, रतन पान्नू जिलाध्यक्ष लीगल डिपार्टमेंट, विकास पूनिया, प्रदेश सचिव पवन तुंदवाल, एडवोकेट हिमांशु आर्य खोवाल, शबनम, मीना तिजारिया गौरव शर्मा, जितेश बजाज, कुसुम प्रजापति,हर्ष सिवाच एवं काफी संख्या में एडवोकेट भी मौजूद रहे।

महिला विधायक की जगह ज्योति का चेहरा एडिट किया

लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के बढ़ते कदम से घबराकर भाजपा ने राहुल गांधी की दो पुरानी तस्वीरों में डिजिटल हेरफेर करके उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों वास्तविक तस्वीरों में राहुल गांधी और तत्कालीन कांग्रेस विधायक अदिति सिंह दिखाई दे रही हैं। वर्तमान समय में अदिति सिंह भाजपा की रायबरेली सदर से विधायक हैं। ये दोनों तस्वीरें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समय 18 सितंबर 2022 को खींची गई थी। इन दोनों तस्वीरों से छेड़छाड़ करके अदिति सिंह के चेहरे की जगह जासूसी की आरोपी ज्योति मल्होत्रा की तस्वीर चस्पा कर दी गई है। इतना ही नहीं इन संपादित तस्वीरों को भाजपा नेताओं ने अपमानजनक व अमर्यादित टिप्पणियों के साथ सोशल मीडिया में व्यापक स्तर पर प्रसारित कर दिया है। खोवाल ने बताया कि राहुल गांधी के राष्ट्र विरोधी तत्वों के साथ झूठे संबंध दिखाकर उनकी छवि धूमिल करने का भाजपा द्वारा यह षड्यंत्र रचा जा रहा है। खोवाल ने कहा कि भाजपा के आईटी सेल ने राहुल गांधी को झूठा ट्रोल करने के लिए अपनी पार्टी की विधायक अदिति सिंह की तस्वीर के साथ खिलवाड़ करके स्पष्ट कर दिया है इस पार्टी में महिला विधायक को कितना सम्मान दिया जाता है।

इन धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की

एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने षड्यंत्र रचने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ धारा 61,196, 356, 353, 338, 318, 340, व आईटी एक्ट की धारा 66 सी 66 डी के तहत तुरंत एफआईआर दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस की ओर से बड़े कदम उठाए जाएंगे। भाजपा नेताओं की इस हरकत से कांग्रेस के करोड़ों समर्थकों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story