हांसी में नकली घी फैक्ट्री पकड़ी: CM फ्लाइंग की रेड में लाखों का माल जब्त, ब्रांडेड नामों से बिक रहा था जहर

CM फ्लाइंग की रेड में लाखों का माल जब्त, ब्रांडेड नामों से बिक रहा था जहर
X
नगर परिषद कार्यालय के पीछे गुपचुप तरीके से चल रही थी नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री। छापेमारी में सैकड़ों लीटर नकली घी और विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के नाम वाले टीन और डिब्बे बरामद हुए।

हरियाणा के हिसार जिले के हांसी शहर में बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। सीएम फ्लाइंग टीम और फूड सेफ्टी विभाग की संयुक्त छापेमारी में एक नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। यह अवैध फैक्ट्री नगर परिषद कार्यालय के ठीक पीछे, गुपचुप तरीके से संचालित की जा रही थी। मौके से सैकड़ों लीटर नकली घी और नामी कंपनियों के नाम वाले टीन और डिब्बे बरामद किए गए, जिससे पता चलता है कि यह गोरखधंधा बड़े पैमाने पर चल रहा था।

छापेमारी में मिली सामग्री और पैकिंग

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग हिसार की इंचार्ज उप निरीक्षक सुनैना रानी ने किया। उनके साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन चहल और पर्याप्त पुलिस बल भी मौजूद था। टीम ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री को चारों ओर से घेर लिया और अंदर की तलाशी ली। छापेमारी के दौरान, नकली घी तैयार करने के लिए उपयोग में लाई जा रही सामग्री, विभिन्न रासायनिक पदार्थ, भारी मात्रा में खाली डिब्बे और तैयार पैकिंग बरामद हुई। टीम ने फैक्ट्री में मौजूद सभी नकली घी और सामग्री को तत्काल जब्त कर लिया है।

ब्रांडेड नामों से बेचे जा रहे थे नकली उत्पाद

प्रारंभिक जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि यह नकली घी बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बेचा जा रहा था। यह स्थिति लोगों के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा पैदा कर सकती है, क्योंकि नकली घी अक्सर हानिकारक रासायनिक पदार्थों से बनाया जाता है। फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनियों के खाली बॉक्स और रैपर बड़ी संख्या में मिले हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि वे उपभोक्ताओं को धोखा दे रहे थे। फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों ने मौके से नकली घी के सैंपल लेकर लैब जांच के लिए भेज दिए हैं। लैब रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी कि इस नकली घी में कौन-कौन से हानिकारक पदार्थ शामिल थे। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ खाद्य अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गोदाम में खाली रैपर मिले

कार्रवाई के दौरान जब घी बनाने वाली फैक्ट्री के पास स्थित गोदाम का ताला खोला गया, तो सीएम फ्लाइंग की टीम भी यह देखकर हैरान रह गई। इस गोदाम में हजारों लीटर घी और मसालों के खाली रैपर मिले हैं, जिससे इस बात की आशंका बढ़ गई है कि यह नकली उत्पादों का एक बहुत बड़ा नेटवर्क था। इस घटना की सूचना मिलने पर मधु घी के डीलर भी मौके पर पहुंच गए, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।

यह भंडाफोड़ उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उम्मीद है कि इस मामले में गहन जांच होगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी, ताकि भविष्य में ऐसे गोरखधंधों पर रोक लगाई जा सके। प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि वे ऐसे नकली उत्पादों से सावधान रहें और केवल विश्वसनीय ब्रांडों के उत्पाद ही खरीदें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story