हिसार में बदमाशों ने मांगी रंगदारी: ज्वेलरी शोरूम में पर्ची फेंकी, दो करोड़ रुपये दे दो, अन्यथा खुद जिम्मेदार होंगे-धोलू बालसमंदिया

हिसार में बदमाशों ने मांगी रंगदारी : हरियाणा के हिसार शहर के खजांचियान बाजार के एक ज्वेलर्स से दो करोड़ की रंगदारी मांगने की पर्ची मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। बदमाश ने रंगदारी मांगते हुए धमकी भरी पर्ची दुकान में डाली, जो सुबह दुकान खोलने पर दुकानदार ने देखी। रंगदारी मांगने की पर्ची मिलने के बाद ज्वेलर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पर्ची लेकर जांच पड़ताल की है। धोलू बालसमंदिया के नाम से यह पर्ची फेंकी गई है।
सुबह शटर खोला तो मिली धमकी भरी पर्ची
बताया जा रहा है कि खजांचियान बाजार में पूर्व मंत्री लाला बलवंत राय तायल कोठी से कुछ ही दूरी पर राघव ज्वेलर्स नाम से बड़ी दुकान है। हर रोज की तरह दुकान स्वामी बुधवार शाम को अपनी दुकान बढ़ाकर घर गए थे। गुरुवार सुबह आकर जब शटर खोलने लगे तो वहां एक पर्ची पड़ी मिली। पर्ची में ही दो करोड़ देने का जिक्र किया गया है। बताया जा रहा है कि पर्ची पर लिखा हुआ है कि दो करोड़ रुपये दे दो, अन्यथा खुद जिम्मेदार होंगे-धोलू बालसमंदिया।
सीसीटीवी कैमरे में पर्ची फेंकते दिखा नकाबपोश
दुकान स्वामी ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर जांच की और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी की जांच में पता चला कि युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए था और रंगदारी की पर्ची को दुकान में फेंक रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संदर्भ में जब ज्वेलरी शोरूम के मालिक से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने यह कहकर बात करने से इंकार कर दिया कि पुलिस ने उन्हें मना किया है।
