दाखिले की जंग: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 12 जुलाई को होगी प्रवेश परीक्षा, तैयारियां पूरी

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का प्रवेश द्वार।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार (HAU) में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं की सारी तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। 12 जुलाई को विश्वविद्यालय के तीन अहम कोर्सों - बीएफएससी चार वर्षीय, बीएससी एग्रीकल्चर छह वर्षीय और बीएससी कम्युनिटी साइंस चार वर्षीय के लिए यह परीक्षा ली जाएगी।
10 केंद्रों पर 4119 विद्यार्थी देंगे इम्तिहान
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने जानकारी देते हुए बताया कि इन तीनों कोर्सों में एडमिशन के लिए कुल 4119 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इन सभी उम्मीदवारों को बिना किसी परेशानी के परीक्षा देने के लिए, हिसार शहर में यूनिवर्सिटी कैंपस समेत कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुलपति ने यह भी बताया कि केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए बैठने और अन्य जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।
सख्ती के साथ होगी परीक्षा, मोबाइल-कैलकुलेटर पर रोक
कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि परीक्षा को पूरी तरह से सुचारू और निष्पक्ष बनाने के लिए सख्त प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए खास निरीक्षण टीमें भी बनाई गई हैं। परीक्षा के दौरान हर उम्मीदवार की फोटोग्राफी भी की जाएगी। उन्होंने साफ किया कि उम्मीदवारों को अपने साथ मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डायरी जैसे उपकरण लेकर आने की इजाजत नहीं होगी। इन चीजों को उन्हें परीक्षा केंद्र के बाहर ही छोड़ना होगा, जिसकी जिम्मेदारी उम्मीदवार की खुद की होगी।
एडमिट कार्ड जरूरी, आधी बाजू के कपड़े पहनकर आएं
अभ्यर्थियों के लिए यह जानना जरूरी है कि उन्हें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उस पर सत्यापित फोटो लगाकर लाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। डॉ. पवन कुमार ने परीक्षा के समय भी स्पष्ट किए। बीएफएससी चार वर्षीय कोर्स के लिए सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक, बीएससी (ऑनर्स) कम्यूनिटी साइंस के लिए दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक, जबकि बीएससी एग्रीकल्चर छह वर्षीय कोर्स के लिए सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा होगी। हालांकि, सभी उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले अपने केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। कपड़ों के लिए निर्देश है कि परीक्षार्थी बिना किसी प्रिंट, पैटर्न या टेक्स्ट वाली सादे आधी बाजू की शर्ट पहनकर आएं।
समस्या होने पर संपर्क करें और वेबसाइट पर अपडेट रहें
किसी भी तरह की समस्या या जानकारी के लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय के फ्लैचर भवन स्थित सहायक कुलसचिव (एकेडमिक) के कार्यालय में सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मुलाकात कर सकते हैं, या 01662-255254 पर फोन पर भी जानकारी ले सकते हैं। परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण व नवीनतम जानकारी को जानने के लिए भी उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट hau.ac.in और admissions.hau.ac.in पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्टस को देखने की सलाह दी गई है।
