Dussehra Festival 2025: हिसार में कल इन 5 जगहों पर होगा रावण दहन, सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी होंगे तैनात

Dussehra Festival 2025: दशहरा पर्व को लेकर पूरे देश में धूम मची है। कल जगह-जगह रावण दहन करके बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व मनाया जाएगा। इस कड़ी में कल हरियाणा के हिसार शहर में भी 5 जगहों पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जलाए जाएंगे।
हिसार में पुराना राजकीय कॉलेज मैदान, नई सब्जी मंडी, पटेल नगर, विद्युत नगर और दुर्गा कॉलोनी नजदीक रेलवे लाइन पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में कार्यक्रम के दौरान भीड़-भाड़ को देखते हुए सुरक्षा और ट्रैफिक से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
तैयारियों को लेकर SP शशांक कुमार सावन ने कहा कि पुलिस ने रावण दहन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। SP के मुताबिक दशहरे पर्व के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखना, यातायात का सुचारू रूप से संचालन, कार्यक्रम का शांतिपूर्वक समापन और लोगों की रक्षा करना पुलिस का उद्देश्य है।
महिला पुलिसकर्मी भी होंगी तैनात
SP ने बताया कि शहर के सभी जगहों पर सिविल ड्रेस में महिला और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस सभी गतिविधि पर कड़ी नजर रखेंगे। यातायात पर्यवेक्षण अधिकारी और यातयात थाना प्रबंधक ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती करेंगे। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। इसके अलावा जरूरत के हिसाब से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।
एक्जिट गेट की व्यवस्था
SP की ओर से थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा गया है कि वे आयोजन समिति के साथ तालमेल रखेंगे रावण दहन कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ अच्छे तरीके से बैरिकेडिंग करना जरूरी है, इसके अलावा जनता के आने जाने के लिए रास्ता निर्धारित किया जाए। कार्यक्रम स्थल पर करीब 5 से 6 अलग-अलग एक्जिट गेट की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम वाली जगह के आसपास उचित पार्किंग व्यवस्था की जाएगी।
आमजन से की अपील
कार्यक्रम स्थल के आसपास पानी और फायर अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था की जाएगी। SP ने कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर रहने के लिए कहा है। एसपी ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों को कहा है कि अपने-अपने एरिया में हो रहे कार्यक्रम में यह सुनिश्चित करें कि कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की कोई भगदड़ या कोई दुर्घटना न हो।
SP ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि रावण दहन के समय पुतलो के नजदीक न जाए। पुलिस का कहना है कि अगर कार्यक्रम के दौरान कोई अशांति फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
