हिसार में चोरी: दिवाली मनाए गए बैंक अधिकारी का घर खंगाला, हैडकांस्टेबल के बेटे के घर में भी सेंधमारी

बरवाला में चोरी की घटना के बारे में बताते वार्ड नंबर 12 निवासी मकान मालिक बैंक अधिकारी मिथिलेश।
हरियाणा के हिसार में बरवाल से अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने फतेहबाद गए बैंक अधिकारी के घर में मॉडल टाउन स्थित घुसकर चोर 30 मिनट में लाखों रुपये के गहने, नकदी व आभूषण लेकर फरार हो गए। दुधिये से चोरी की सूचना मिलने के बाद परिवार घर लौटा तो पूरा सामान बिखरा मिला। इसी प्रकार से हिसार के सेक्टर 9-11 से चोर रिटायर हैड कांस्टेबल के बेटे के घर का ताला तोड़कर गहने, नकद व कपड़े चोरी कर ले गए। सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पंजाब नैशनल बैंक के अधिकारी मिथिलेश ने बताया कि वह वार्ड नंबर 12 मॉडल टाउन डीएन पब्लिक स्कूल के पास रहता था। रविवार शाम को अपने मकान को ताला लगाकर अपने परिवार समेत फतेहाबाद दिवाली मनाने चले गए थे। जब वे अपने परिवार समेत मंगलवार प्रातः फतेहाबाद से वापस बरवाला आ रहे थे तो बीच रास्ते दूध बेचने वाले ने फोन करके बताया कि उनके घर के ताले टूटे पड़े हैं और दरवाजे खुले पड़े हैं। घर पर आए तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था तो चोरी होने का पता चला। जब सामान को संभाला तो दो तोले के सोने के आभूषण, 50- 60 तोले के चांदी के आभूषण, तीन लाख रुपये की नकदी व कपड़े समेत अन्य सामान चोरी हुआ पाया गया। चोरों ने यहां तक की घर में बने छोटे से मंदिर को भी नहीं बख्शा और चोर मंदिर में रखे सैकड़ों रुपये की भी चोरी करके ले गए।
आधे घंटे में पूरा घर खंगाला डाला
घर के सामने लगे सीसीटीवी में मुंह ढके जींस पहने दो युवक सोमवार रात 2.53 मिनट पर घर पर आते हैं और मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देकर 3:23 पर घर से जाते दिखाई देते हैं। चोरों ने घर के दरवाजे पर पहुंचने से लेकर वापस लौटने तक 30 मिनट में न केवल पूरे घर को खंगाल डाला, बल्कि लाखों रुपये आभूषणों, नकदी, कपड़े व अन्य सामान भी चुरा लिया। चोरों ने यहां तक की घर में बने छोटे से मंदिर को भी नहीं बख्शा और चोर मंदिर में रखे सैकड़ों रुपये की भी चोरी करके ले गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और जांच पड़ताल करके चोरी की इस घटना का सुराग लगाने में जुटी है।
मकान में रहते हैं HC का बेटा व पोता
सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हरियाणा पुलिस के हैंडकांस्टबेल उसके पिता की मौत हो चुकी है तथा वह अपने बेटे के साथ सेक्टर 9-11 के मकान में रहता है। धनतेरस पर दोपहर बाद वह अपनी बेटियों के पास फतेहाबाद चले गए थे। छोटी दिवाली वाले दिन लौटे तो पता घर के ताले टूटे मिले। अंदर घर पूरा का सारा सामान बिखरा हुआ था। लुधियाना निवासी व्यक्ति उनके घर में किराए पर रहता है तथा वह हमसे पहले ही घर चला था। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। घर में आसपास कोई सीसीटीवी भी नहीं है। जांच करने पर बेड के अंदर रखा सामान, नकदी, व सोने-चांदी के जेवर गायब मिले। चोरों ने किराएदार के कमरे का भी ताला तोडकर चोरी की कोशिश की है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
