हिसार में फैली सनसनी: चार दिन से मकान में सड़ रहा था युवक का शव, बदबू आने से खुला राज

hisar murder news
X

हिसार के कैमरी रोड स्थित राजाराम गार्डन कॉलोनी के मकान में मिला युवक का शव।  

हिसार के बंद मकान से युवक का सड़ा-गला शव बरामद किया गया है। पड़ोसियों ने बदबू आने पर इसकी सूचना दी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

हिसार में फैली सनसनी : हिसार के कैमरी रोड स्थित राजाराम गार्डन कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक बंद पड़े मकान से तेज बदबू आने लगी। पड़ोसियों ने इस बारे में मकान मालिक को सूचित किया। जब मकान का दरवाजा खोला गया तो अंदर का नजारा देखने वालों के होश उड़ गए। कमरे में एक युवक का शव जमीन पर पड़ा था, जिस पर कीड़े लग चुके थे।

मकान मालिक ने पुलिस को बुलाया

जानकारी के अनुसार, यह मकान अमन नामक व्यक्ति का है। सोमवार सुबह आसपास के लोगों को मकान से बदबू आई तो उन्होंने अमन को बुलाया। अमन ने मौके पर पहुंचकर देखा तो युवक मृत पड़ा था। तुरंत डायल 112 पर सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम और आजाद नगर थाना के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

लांधड़ी गांव का था मृतक अभिषेक

पुलिस ने मौके की बारीकी से तलाशी ली और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। एसएफएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की पहचान लांधड़ी गांव निवासी अभिषेक (23) पुत्र कैलाश बिश्नोई के रूप में हुई है।

अभिषेक को रक्षाबंधन पर देखा था

परिजनों को सूचना मिलने पर वे घटनास्थल पर पहुंचे। अभिषेक के पिता कैलाश ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है। पुलिस ने इस बयान को दर्ज कर लिया है और हत्या के एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है। पड़ोसियों का कहना है कि रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को आखिरी बार अभिषेक को देखा गया था। उसके बाद से मकान के दरवाजे बंद थे और कोई आवाजाही नहीं हुई। पुलिस के अनुसार, शव की स्थिति को देखकर अनुमान है कि युवक की मौत को करीब चार दिन हो चुके हैं।

अक्सर बंद ही रहता था मकान

यह मकान दो कमरों का है, जिसमें एक छोटा स्टोर और आगे खाली पड़ी जमीन है। पड़ोसियों ने बताया कि मकान अक्सर बंद ही रहता था, जिससे उन्हें अंदाजा नहीं था कि कौन यहां किस समय आता है। पड़ोसी कृष्ण कुमार ने बताया कि सुबह से बदबू आ रही थी। हम लोग पास गए तो बदबू और तेज हो गई। मकान मालिक को फोन किया। वह आया और दरवाजा खोलने पर देखा कि युवक मृत पड़ा है।

पुलिस ने मकान को सील किया

पुलिस ने मकान को फिलहाल सील कर दिया है और जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चलेगा। वहीं, परिजनों के हत्या के आरोपों पर भी पुलिस जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story