साइबर ठग गिरफ्तार: हांसी में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 2.26 करोड़ ठगे, राजस्थान के रहने वाले हैं आरोपी

हरियाणा की हांसी पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर लोगों को ऑनलाइन ट्रेडिंग और डिजिटल धोखाधड़ी के जरिए 2 करोड़ 26 लाख से अधिक की बड़ी रकम हड़पने का आरोप है। ये दोनों आरोपी राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले हैं और एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं जो लोगों को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर फंसाते थे।
ट्रेडिंग के नाम पर 93 हजार की ठगी
पहला मामला नारनौंद निवासी रीतू के साथ हुई धोखाधड़ी का है। साइबर क्राइम थाना हांसी पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के सीकर निवासी अजय को गिरफ्तार किया है। एएसआई रामबिलास के अनुसार आरोपी अजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता रीतू को ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा दिया था। उन्हें ट्रेडिंग में भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया गया, जिसके बाद रीतू से 93,400 की धोखाधड़ी की गई।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी अजय को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अजय इस गिरोह के शुरुआती ठगी के मामलों में शामिल था।
1.33 करोड़ की बड़ी ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
दूसरा मामला साइबर ठगी का एक बड़ा रैकेट है, जिसमें 1 करोड़ 33 लाख की धोखाधड़ी की गई थी। इस बड़े फ्रॉड के मामले में भी साइबर क्राइम थाना हांसी पुलिस ने राजस्थान के सीकर निवासी राजेंद्र को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल ने बताया कि आरोपी राजेंद्र अपने साथियों के साथ इस बड़े साइबर फ्रॉड में सक्रिय रूप से शामिल था। यह गिरोह लोगों को ऊंचे रिटर्न (मुनाफे) का झांसा देकर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स पर पैसा लगाने के लिए प्रेरित करता था और फिर उनकी रकम हड़प लेता था।
इस बड़े गिरोह से जुड़े 25 अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। राजेंद्र की गिरफ्तारी इस गिरोह के खिलाफ पुलिस की एक और महत्वपूर्ण सफलता है। नए पकड़े गए आरोपी राजेंद्र को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस इस रिमांड के दौरान पूरे गिरोह की गतिविधियों, ठगी के तरीकों और पैसे के लेन-देन (वित्तीय ट्रेल) की गहन जांच करेगी।
जांच अभी जारी, कई और खुलासे संभव
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये गिरफ्तारियां साइबर अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर, पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की भूमिका और उनके ठिकानों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऑनलाइन ट्रेडिंग या ज्यादा मुनाफे के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध लिंक या प्लेटफॉर्म पर अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी साझा न करें। साइबर अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
