हिसार: सीएम फ्लाइंग टीम की उकलाना में खाद विक्रेता की दुकान पर रेड, कई गड़बड़ियां मिलीं

हिसार की उकलाना मंडी में खाद विक्रेता की दुकान पर रेड के दौरान जांच करती सीएम फ्लाइंग टीम।
हिसार जिले के उकलाना में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (सीएम फ्लाइंग) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने नई अनाज मंडी में स्थित एक खाद विक्रेता की दुकान पर छापा मारा, जहां जांच के दौरान रिकॉर्ड और भौतिक स्टॉक में अंतर सहित कई गंभीर अनियमितताएं उजागर हुईं।
इस रेड से मंडी के अन्य खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर चले गए। टीम ने कृषि विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में विस्तृत जांच पूरी की है, और अब संबंधित दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
रेड का नेतृत्व और सामने आई गड़बड़ियां
सीएम फ्लाइंग की इस कार्रवाई का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ कृषि विकास अधिकारी डॉ. सचिन अहलावत और एएसआई सुरेंद्र भी टीम में मौजूद रहे। सीएम फ्लाइंग टीम को सूचना मिली थी कि उकलाना की नई अनाज मंडी में स्थित खाद विक्रेता अभिषेक द्वारा किसानों को खाद वितरण में गंभीर गड़बड़ियां की जा रही हैं। सूचना के आधार पर जब टीम ने दुकान पर रेड की तो ये मुख्य खामियां सामने आईं।
स्टॉक में अंतर : दुकान के रिकॉर्ड में डीएपी खाद के 13 बैग दर्ज थे, लेकिन मौके पर गिनती करने पर केवल 11 बैग ही मिले।
अवैध गोदाम : यूरिया खाद का गोदाम उस स्थान पर बनाया गया था जिसका लाइसेंस में कोई उल्लेख नहीं था।
ऑथोरिटी लेटर का अभाव : दुकानदार 500 बैग डीएपी खाद खरीदने के लिए आवश्यक ऑथोरिटी लेटर (Authority Letter) का सबूत पेश नहीं कर सका।
नियमों का उल्लंघन : दुकान पर खाद के दामों व स्टॉक का डिस्प्ले बोर्ड नहीं लगाया गया था, जो अनिवार्य है। साथ ही, डीएपी खाद के बैग अव्यवस्थित रूप से रखे गए थे।
किसानों के साथ धोखाधड़ी की शिकायत
जांच के दौरान टीम को किसान विनोद (निवासी गांव प्रभुवाला) की ओर से एक गंभीर शिकायत भी मिली। किसान विनोद ने बताया कि उन्होंने उकलाना की पुरानी अनाज मंडी में महेश और जतिन नामक व्यक्तियों के माध्यम से सिर्फ 2 बैग डीएपी खाद मंगवाए थे। इस दौरान दोनों ने उनसे ओटीपी (OTP) मांगा और बाद में जब किसान ने रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि उनके आधार कार्ड से 15 बैग डीएपी खाद की एंट्री दर्ज हो गई है।
टीम ने जब दुकान का रिकॉर्ड खंगाला तो पाया कि कई किसानों के नाम पर 10 से 15 बैग डीएपी खाद तक की एंट्री की गई है। यह एक गंभीर जांच का विषय है कि इतने अधिक बैग एक ही व्यक्ति के नाम पर कैसे दर्ज हुए, जो यह दर्शाता है कि खाद की ब्लैक मार्केटिंग और कागजी हेरफेर की आशंका है।
मंडी में हड़कंप
सीएम फ्लाइंग टीम की रेड की खबर जैसे ही उकलाना मंडी में फैली, अन्य खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। गड़बड़ी की आशंका से कई दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर इधर-उधर भाग गए। टीम ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया। सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने सभी खाद विक्रेताओं को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट किया हर दुकान पर खाद के स्टॉक और रेट का डिस्प्ले बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाए। किसान को खाद देते समय पीओएस (POS) मशीन में सही एंट्री होनी चाहिए। अगर किसी भी दुकान से ब्लैक मार्केटिंग या गड़बड़ी की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सरकार का प्रयास है कि किसानों को समय पर खाद मिले और उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। प्राथमिक जांच में उजागर हुई गड़बड़ियों पर अब कृषि विभाग की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा, जिसके बाद नियमानुसार अगली कार्रवाई की जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
