हिसार में सीएम फ्लाइंग की रेड: अस्पताल पर छापा, डॉक्टरों की डिग्री जांची, मेडिकल स्टोर संचालक फरार

अस्पताल पर छापा, डॉक्टरों की डिग्री जांची, मेडिकल स्टोर संचालक फरार
X
टीम ने अस्पताल के कागजात, डॉक्टरों की डिग्री और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच की। यह छापेमारी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की थी।

हरियाणा के हिसार जिले के बालसमंद गांव में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते (सीएम फ्लाइंग) की टीम ने एक अस्पताल पर छापा मारा। टीम ने अस्पताल के कागजात, डॉक्टरों की डिग्री और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच की। छापेमारी की खबर फैलते ही क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

फर्जीवाड़े की गुप्त सूचना पर कार्रवाई

जानकारी के अनुसार बालसमंद गांव में जांगड़ा अस्पताल नाम से एक निजी अस्पताल कई सालों से संचालित हो रहा है। सीएम फ्लाइंग टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि यह अस्पताल कथित तौर पर फर्जी तरीके से चलाया जा रहा है और इसमें नियमों का उल्लंघन हो रहा है। इसी सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने आज सुबह अस्पताल पर छापा मारा।

चार घंटे से अधिक समय तक चली जांच

सीएम फ्लाइंग टीम पिछले चार घंटे से ज्यादा समय से अस्पताल में जांच कर रही है। टीम सुबह से ही अस्पताल के पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) से लेकर वहां कार्यरत डॉक्टरों की शैक्षणिक डिग्रियों और अन्य सभी संबंधित कागजातों की बारीकी से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि इस अस्पताल को दो डॉक्टर चला रहे हैं। छापेमारी के दौरान एक डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं मिला, जिसे बाद में टीम ने मौके पर बुलाकर उसके बयान दर्ज किए और दस्तावेजों की जांच की।

मेडिकल स्टोर संचालक हुए फरार

जांगड़ा अस्पताल पर छापेमारी की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इसका असर यह हुआ कि बालसमंद और आसपास के क्षेत्रों में संचालित करीब 10 मेडिकल स्टोर के संचालक अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। यह घटनाक्रम कई सवाल खड़े करता है और क्षेत्र में चल रहे अवैध मेडिकल गतिविधियों की ओर इशारा करता है। आशंका है कि इन मेडिकल स्टोरों का संबंध अस्पताल से हो सकता है या वे भी कुछ अनियमितताओं में लिप्त हो सकते हैं, जिसके डर से वे फरार हो गए।

जांच के दौरान भी मरीजों का आना-जाना जारी

सीएम फ्लाइंग की जांच के दौरान भी अस्पताल में मरीजों का आना-जाना जारी रहा। टीम ने पाया कि अस्पताल में मरीजों के लिए बेड, मेडिकल उपकरण और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। जांच के वक्त अस्पताल में तीन मरीज भर्ती भी मिले। यह दर्शाता है कि अस्पताल सामान्य रूप से संचालित हो रहा था, बावजूद इसके उस पर फर्जीवाड़े का आरोप है।

जांच टीम में ये अधिकारी शामिल रहे

इस जांच टीम में सिविल अस्पताल, हिसार से डॉक्टर नवीन, ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर डॉक्टर अजय बिश्नोई, असिस्टेंट रजनीश, और सीएम फ्लाइंग टीम से सुनैना और सुरेंद्र जैसे अधिकारी शामिल हैं। यह एक बहु-विभागीय टीम है जो अस्पताल के संचालन की वैधता और नियमों के पालन की गहराई से जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story