हिसार में सीएम फ्लाइंग की रेड: खाद दुकान पर स्टॉक में गड़बड़ी और टैगिंग पकड़ी, दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी

हिसार के आर्य नगर में छापेमारी करतीं सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना।
सीएम फ्लाइंग टीम ने शुक्रवार को हिसार के आर्य नगर में एक खाद विक्रेता की दुकान और गोदाम पर कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर छापा मारा। यह कार्रवाई खाद के स्टॉक में गड़बड़ी और किसानों को डीएपी खाद के साथ जबरदस्ती सल्फर जैसे अन्य उत्पाद बेचने (टैगिंग) की शिकायत मिलने के बाद की गई थी। छापेमारी के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। गोदाम में रखे खाद को तुरंत किसानों में वितरित भी कराया गया।
जांच में मिलीं कई अनियमितताएं
सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज की इंचार्ज सुनैना ने बताया कि शिकायत के आधार पर आर्य नगर में 'फसल सुरक्षा केंद्र' नामक दुकान पर छापेमारी की गई। जांच के दौरान दुकान के मालिक बलजीत की मौजूदगी में पीओएस मशीन में दर्ज स्टॉक और गोदाम के भौतिक स्टॉक की जांच की गई।
जांच में पाया गया कि रिकॉर्ड के अनुसार 340 बैग डीएपी खाद और यूरिया का स्टॉक खाली था। हालांकि, गोदाम में 340 बैग डीएपी खाद तो मिले, लेकिन 70 बैग यूरिया बिना किसी रिकॉर्ड के पाए गए। इसके अलावा, 20 पैकेट सल्फर भी गोदाम में रखे मिले। एक किसान सुरेंद्र ने शिकायत में बताया कि उसे डीएपी खाद के साथ जबरदस्ती सल्फर भी बेचा गया था। इस जबरन टैगिंग की शिकायत पर टीम ने खाद के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं।
किसानों को बांटा गया खाद
सीएम फ्लाइंग टीम ने रिकॉर्ड के अनुसार गोदाम में रखे खाद को मौके पर मौजूद किसानों में वितरित कराया। खाद मिलने से किसान संतुष्ट दिखे और उन्होंने प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि गोदाम में 70 बैग यूरिया बिना रिकॉर्ड के पाए गए और दुकान के बाहर खाद का डिस्प्ले बोर्ड भी नहीं था। इन सभी अनियमितताओं को देखते हुए कृषि विभाग ने दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस के जवाब के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी दुकानदार किसानों को खाद के साथ अन्य उत्पाद जबरन नहीं बेचेगा। टैगिंग या कालाबाजारी की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
