हिसार में 9वीं के छात्र की हत्या: सहपाठी ने फोन कर रेलवे लाइन के पास बुलाया, गोली मारकर मौत के घाट उतारा

सहपाठी ने फोन कर रेलवे लाइन के पास बुलाया, गोली मारकर मौत के घाट उतारा
X
हरियाणा के हिसार जिले में RPS Hansi के छात्र की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। आरोप उसके ही एक क्लासमेट पर लग रहा है।

हिसार में 9वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या : हरियाणा के हिसार जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 9वीं कक्षा के छात्र की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक छात्र की पहचान दीक्षित के रूप में हुई है, जो मस्तनाथ कॉलोनी का निवासी था। यह वारदात सातरोड कैंट इलाके में उस समय हुई जब दीक्षित रोज़ाना की तरह दूध लेने के लिए घर से निकला था। प्रारंभिक जांच में आरोप उसकी ही क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र पर लग रहे हैं। संदिग्ध ने कथित तौर पर दीक्षित को फोन कर रेलवे लाइन के पास बुलाया और फिर उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल छात्र को जिंदल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

RPS Hansi में पढ़ता है छात्र, पहले DPS में था

सूचना मिलने पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया। जांच के दौरान मौके से गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं। घटनास्थल और स्कूल के स्टाफ से पूछताछ की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हत्या के पीछे की वजह क्या थी–आपसी रंजिश, विवाद या कुछ और। मृतक छात्र हाल ही में दिल्ली पब्लिक स्कूल छोड़कर आरपीएस स्कूल, हांसी में स्थानांतरित हुआ था।

छात्र के पिता सेना से रिटायर्ड, अब बैंक में गार्ड

दीक्षित के पिता प्रकाश सेना से सेवानिवृत्त हैं और वर्तमान में एक बैंक में सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत हैं। परिवार का कहना है कि उनका बेटा पढ़ाई में होशियार था और उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरा रोष है और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। फिलहाल पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और छात्र की असामयिक मृत्यु से समुदाय में शोक की लहर फैल गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story