हिसार: बर्थडे पार्टी में तेज आवाज में गाना बजा रहे युवकों और पुलिस की भिड़ंत, किशोर की मौत, चौकी इंचार्ज घायल

नागरिक अस्पताल में धरने पर बैठे परिजन व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि।
हरियाणा के हिसार में एक बर्थडे पार्टी में देर रात डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली। पुलिस और युवकों के बीच हुई झड़प में 16 वर्षीय दिनेश की मौत हो गई, जो 10वीं कक्षा का छात्र था। इस घटना के बाद गुस्साए परिवार वालों ने सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और मृतक का शव लेने से इनकार कर दिया। परिवार का आरोप है कि पुलिस की पिटाई और धक्के से लड़के की मौत हुई है।
पुलिस ने कहा- पथराव और बंधक बनाने की कोशिश
12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज विनोद ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे भारत नगर में शुभम नाम के युवक के जन्मदिन पर उसके दोस्त तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची और युवकों को स्पीकर बंद करने को कहा। पुलिस का आरोप है कि युवक भड़क गए और उन्होंने तेजधार हथियार से पुलिस कर्मचारियों पर हमला करते हुए उन्हें बंधक बनाने की कोशिश की।
चौकी इंचार्ज ने आगे बताया कि किसी तरह पुलिसकर्मी युवकों के चंगुल से निकले। तभी दो लड़के छत पर चढ़ गए और पुलिस कर्मचारियों पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिसमें चौकी इंचार्ज विनोद और साथी पुलिसकर्मी महेंद्र घायल हो गए। पुलिसकर्मियों का कहना है कि जब वे दोनों युवकों को पकड़ने के लिए छत पर गए, तो उन्हें देखकर दोनों युवक भागते हुए छत से कूद गए और गिरकर घायल हो गए। इसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां दिनेश ने दम तोड़ दिया। आकाश नामक दूसरे युवक को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
परिवार का आरोप- पुलिस की मारपीट से हुई मौत, महिलाओं से भी बदसलूकी
वहीं, मृतक दिनेश के परिवार का आरोप पुलिस से बिल्कुल अलग है। परिवार का कहना है कि पुलिस ने आते ही लड़के को जमीन पर गिराकर मारना शुरू कर दिया। जब वह बचने के लिए छत पर चढ़ा, तो वहां भी पुलिस ने उसके साथ मारपीट की और उसे छत से धक्का दे दिया। परिवार के लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने घर की महिलाओं और लड़कियों के साथ भी मारपीट की। इसके अलावा, पुलिस घर से सीसीटीवी की डीवीआर भी उतारकर ले गई है।
परिवार का शव लेने से इनकार
घटना के बाद दिनेश के परिवार और पड़ोसियों ने सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी के सामने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने डीसी और एसपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। परिवार ने यह कहते हुए युवक की डेडबॉडी लेने से साफ इनकार कर दिया कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, वे शव नहीं लेंगे।
पुलिसकर्मियों पर हत्या और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग
दिनेश की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतक के परिजनों ने इस घटना में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनकी मुख्य मांगों में 12 क्वार्टर चौकी प्रभारी विनोद कुमार और नई सब्जी मंडी चौकी प्रभारी महेंद्र को तुरंत सेवा से बर्खास्त (टर्मिनेट) करना शामिल है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की बर्बरता से ही दिनेश की जान गई, इसलिए उन्होंने पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की है। परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे मृतक दिनेश का शव लेने से इनकार करेंगे। इस घटना ने स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है और वे पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
