हिसार में CBI की बड़ी कार्रवाई: CSC सेंटर के दिव्यांग संचालक ने बच्चों का किया शोषण, वेबसाइट पर वीडियो डाले तो पकड़ा गया

Rewari crime news
X

Rewari crime news

हरियाणा के हिसार में बच्चियों के शोषण व वीडियो बनाने का एक बड़ा खुलासा CBI ने किया है। सीएससी सेंटर का दिव्यांग संचालक बच्चियों को टॉफी के बहाने अंदर बुलाकर शोषण करता था।

हिसार में CBI की बड़ी कार्रवाई : हरियाणा के हिसार जिले में CBI ने मासूम बच्चियों का शोषण करने वाले एक दिव्यांग CSC सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्षों से यह काम कर रहा था, लेकिन इसकी भनक तक आसपास के लोगों को नहीं थी। वह इनके वीडियो बनाकर साइट्स पर भी डालता था। वह छोटी बच्चियों को टॉफी व चॉकलेट का लालच देकर बुलाता और उनका शोषण करता था। फिर वीडियो बनाकर उन्हें दोबारा ब्लैकमेल करता। CBI की टीम ने यह कार्रवाई गुप्त रूप से किए गए एक लंबे ऑपरेशन के बाद की, जिसमें आरोपी की डिजिटल गतिविधियों, मेल आईडी, सोशल मीडिया और डिवाइसेज़ की बारीकी से जांच की गई। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सोमनाथ (उम्र 40) के रूप में हुई है, जो हिसार के नारनौंद क्षेत्र का रहने वाला है।

वेब पर संदिग्ध सर्च और अपलोड से मिला आरोपी का सुराग

यह मामला तब सामने आया जब आरोपी की संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों पर अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने नज़र डाली। इंटरपोल के ICSE और गूगल की साइबर टिपलाइन रिपोर्ट से जुड़े कुछ क्लिप्स और फोटो भारत की जांच एजेंसियों तक पहुंचे। इसके बाद गृह मंत्रालय की अनुमति से CBI ने इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर के जरिए एक विस्तृत जांच शुरू की। डिजिटल फॉरेंसिक उपकरणों की मदद से वीडियो की लोकेशन ट्रेस की गई और पुष्टि हुई कि ये वीडियो हरियाणा के हिसार जिले से डाले गए हैं।

आरोपी को 3 जून को उसके गांव से किया गिरफ्तार

CBI ने अपनी छानबीन को गोपनीय रखा ताकि आरोपी को भनक न लगे। जब वीडियो और फोटो की पुष्टि हो गई, तब पीड़ित बच्चियों और उनके परिजनों से बात कर मामला दर्ज किया गया। 3 जून को सीबीआई ने गुप्त दबिश देकर आरोपी को गांव में स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पास से मोबाइल, लैपटॉप, हार्ड ड्राइव और कैमरे जब्त किए गए।

आरोपी के पास से कई बच्चियों के वीडियो मिले

आरोपी के पास से बरामद सभी डिवाइस में बड़ी संख्या में बच्चों के शोषण से संबंधित कंटेंट पाया गया। आरोपी ने इनमें से कई वीडियो खुद रिकॉर्ड किए थे। वह बच्चियों को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। लेकिन इतने वर्षों में किसी बच्ची ने घर जाकर इसकी शिकायत नहीं की।

दोनों पैरों से दिव्यांग है आरोपी, नहीं हुई शादी

गांव के लोग अब तक सदमे में हैं। उनका कहना है कि 40 वर्षीय सोमनाथ जन्म से दिव्यांग है, दोनों पैर कमजोर हैं और वह चलने-फिरने में असमर्थ है। इसके बावजूद, उसने जिस तरह से इन घटनाओं को अंजाम दिया, वह हैरान कर देने वाला है। उसकी शादी नहीं हुई थी और वह अकेला रहता था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story