बिश्नोई महासभा का पूर्व प्रधान गया जेल: रेप केस में गिरफ्तार देवेंद्र बुड़िया का पुलिस ने नहीं मांगा रिमांड, 14 दिन के लिए जेल भेजा

बिश्नोई महासभा का पूर्व प्रधान व रेप का आरोपी देवेंद्र बुड़िया।
बिश्नोई महासभा का पूर्व प्रधान गया जेल : अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया को आदमपुर की युवती से रेप के आरोप में कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद बुड़िया की दो बार तबीयत बिगड़ी। पुलिस ने कोर्ट से रिमांड नहीं मांगा तो उसे जेल भेज दिया गया।
पेशी के दौरान अदालत में रही भीड़
देवेन्द्र बुड़िया की पेशी के दौरान अदालत में खूब भीड़ देखी गई। अदालत से जेल ले जाते समय दो पुलिसकर्मियों ने उसके हाथ पकड़ रखे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग कोर्ट के बाहर मौजूद रहे, जो बुड़िया को पुलिस की गाड़ी तक जाते वक्त तक देखते रहे। कोर्ट में पेशी के बाद भी बुड़िया की तबीयत खराब हो गई। रविवार शाम को राजस्थान से हिसार लाते वक्त भी देवेन्द्र बुड़िया की रास्ते में तबीयत खराब हो गई थी, जिस पर देर रात जिले के नागरिक अस्पताल में लाया गया। यहां पर प्रक्रिया के तहत मेडिकल भी करवाया गया।
जनवरी में दर्ज हुआ केस, पांच माह बाद गिरफ्तारी
देवेंद्र बुड़िया पर इस वर्ष 24 जनवरी को आदमपुर थाना में 20 वर्षीय युवती ने रेप का केस दर्ज करवाया था। आदमपुर थाना में केस दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए देवेन्द्र बुड़िया ने खूब प्रयास किए। देवेन्द्र बुड़िया ने सेशन कोर्ट, हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक अग्रिम जमानत याचिकाएं लगाईं, लेकिन राहत नहीं मिली। जमानत याचिकाएं रद होने के बाद माना जा रहा था कि कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है।
कुलदीप बिश्नोई के साथ विवाद, कुर्सी भी गई
पूर्व सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के साथ पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव के पास देवेंद्र बुड़िया का विवाद हो गया था। बुड़िया ने पैसों की मांग समेत गंभीर आरोप लगाए थे। अब कुलदीप बिश्नोई ने बिश्नोई महासभा के संरक्षक और देवेंद्र बुड़िया ने प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया है। अब नए सिरे से चुनाव होने हैं।
नौकरी दिलाने के नाम पर रेप का आरोप
आदमपुर की युवती ने बुड़िया पर नौकरी दिलाने के नाम पर उसका रेप करने का आरोप लगाया था। आरोप है कि चंडीगढ़ बुलाकर युवती से नशे में बलात्कार किया गया। जयपुर में भी उसके साथ गलत काम हुआ। युवती ने आरोप लगाए कि बुड़िया ने उसे सलमान खान के साथ संबंध होने की बात कही और बिग बॉस में काम दिलवाने का लालच देना चाहा।
