दशकों का इंतजार खत्म: उकलाना में भाखड़ा नहर का पानी पहुंचा, 20,000 लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

उकलाना मंडी का मुख्य जलघर।
हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना शहर और आसपास के गांवों के नागरिकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें पीने के लिए भाखड़ा नहर का शुद्ध पानी मिलना शुरू हो गया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है, क्योंकि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से उकलाना की लगभग 20 हजार की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। यह पहल लंबे समय से चली आ रही स्वच्छ पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान लेकर आई है।
खारे पानी से मिली मुक्ति
उकलाना मंडी और उकलाना गांव में पीने के पानी की समस्या वर्षों से विकराल रूप ले चुकी थी। स्थानीय लोग खारे भूमिगत पानी का इस्तेमाल करने को मजबूर थे, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक था। ट्यूबवेल से निकाले गए पानी में अत्यधिक खारापन होने के कारण नागरिकों को साफ और स्वास्थ्यवर्धक पानी नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में भाखड़ा नहर से पीने योग्य पानी लाने की मांग स्थानीय जनता द्वारा लगातार की जा रही थी। यह प्रोजेक्ट दशकों से उकलाना के लोगों के लिए एक सपना था, जो अब साकार हुआ है।
3 साल में तैयार हुआ प्रोजेक्ट
इस महत्वपूर्ण परियोजना को साकार करने में कई प्रयासों का योगदान रहा। लगभग तीन साल पहले, तत्कालीन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की और प्रोजेक्ट के लिए 6.50 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाए। योजना के तहत भाखड़ा नहर पर आधुनिक पंपिंग स्टेशन बनवाया गया। इसके साथ ही नहर से उकलाना के जलघर तक पानी पहुंचाने के लिए कई किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई। इस पूरे प्रोजेक्ट को पूरा होने में लगभग तीन साल का समय लगा, जो इसकी विशालता और तकनीकी चुनौतियों को दर्शाता है।
इस प्रोजेक्ट के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद, पहली बार भाखड़ा नहर का नीला और स्वच्छ पानी उकलाना शहर तक पहुंचा है। यह क्षण उकलाना के नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है, जिनकी वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो चुकी है।
जनप्रतिनिधियों ने जताया आभार
भाखड़ा नहर का पानी उकलाना तक पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने खुशी और आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों जैसे विजय गर्ग, विजेंद्र गर्ग, श्याम सुंदर बंसल, सज्जन मित्तल, सरदार गुरुशरण सिंह भंगू, अनिल बालकिया, बबलू गोदारा, नेकीराम श्योराण सहित अन्य प्रतिनिधियों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सिरसा स्थित निवास पर पहुंचकर मिठाई खिलाई। उन्होंने दुष्यंत चौटाला को महत्वपूर्ण परियोजना को स्वीकृत कराने और इसे सफल बनाने में उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।
यह प्रोजेक्ट न केवल उकलाना के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएगा, बल्कि क्षेत्र के स्वास्थ्य और जीवन स्तर में भी सुधार लाएगा। यह दर्शाता है कि कैसे दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रयासों से जनहित के बड़े प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सकता है।
