Hisar Police: हिसार में चोरी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, SHO समेत 9 घायल

Haryana News Hindi
X

हिसार में पुलिस टीम पर हमला।

Hisar Police: हिसार के हांसी में पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में SHO समेत 9 लोग घायल हो गए हैं।

Hisar Police: हिसार के हांसी में आज 11 अक्टूबर शनिवार को पुलिस टीम चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी। उस दौरान पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस हमले में GRP हिसार के SHO विनोद कुमार और 2 महिला पुलिसकर्मी समेत कुल 9 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि 2 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है, जिसके चलते उन्हें हिसार रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस हांसी के गैस एजेंसी रोड के रहने वाले आर्यन को चोरी के आरोप में गिरफ्तार करने पहुंची थी। SHO विनोद कुमार का कहना है कि SP रेलवे निकिता गहलोत के निर्देश पर गठित SIT टीम को आरोपी गर्ग अस्पताल के पास दिखाई दिया था।

पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो मौके पर मौजूद दर्जनों लोगों ने टीम पर अचानक से हमला कर दिया। SHO ने बताया कि हमलावर के पास डंडे और गैस की रबर पाइपें थीं। हमला करने वालों में एक वकील भी शामिल था, जिसके पास चाकू था। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक महिला को गैस की पाइप से टीम पर हमला कर रही है। हमले के बारे में पता लगने पर बस अड्डा चौकी पुलिस और डायल-112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और स्थिति पर नियंत्रण किया गया। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान हो गई है, सभी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story