accident on khatu shyam road: हांसी नप के वाइस चेयरमैन के साथ कार हादसा, खाटू जा रहा था परिवार

hansi vice chairman car accident khatu shyam
X
हांसी नप के वाइस चेयरमैन की क्षतिग्रस्त कार। 
हरियाणा की हांसी नगर परिषद के वाइस चेयरमैन की कार राजस्थान में दुर्घटना का शिकार हो गई। परिवार खाटू श्याम के दर्शनों के लिए जा रहा था।

accident on khatu shyam road : हरियाणा के हिसार जिले की हांसी नगर परिषद के वाइस चेयरमैन अनिल कुमार बंसल का परिवार रविवार को एक सड़क हादसे का शिकार हो गया। राजस्थान के फतेहपुर के पास अचानक बेसहारा पशु के कार के आगे आ जाने से यह हादसा हुआ। परिवार खाटू श्याम के दर्शनों के लिए जा रहा था।

गाड़ी के साथ बेसहारा पशुओं की टक्कर

दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए वाइस चेयरमैन अनिल बंसल ने बताया कि वह अपने भाई, भतीजे और दोस्तों के साथ सालासर धाम और खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे। जैसे ही उनकी गाड़ी राजस्थान के फतेहपुर के पास पहुंची तो उनके सामने अचानक बेसहारा पशु आ गए। पशुओं को बचाने के लिए ड्राइवर ने गाड़ी के जोर से ब्रेक भी लगाए, लेकिन इसके बावजूद टक्कर में गाड़ी का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया।

एयरबैग खुलने से जान बची

अनिल बंसल ने बताया कि हादसा इतना जोरदार था कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया, लेकिन गाड़ी के एयरबैग खुलने से सभी की जान बच गई। अनिल बंसल ने बताया कि यह हादसा बेहद भयावह था। उस पल तो हम सभी की सांसें थम गई थीं, लेकिन प्रभु की कृपा और गाड़ी की अच्छी सुरक्षा व्यवस्था के चलते हम सभी सुरक्षित हैं। एयरबैग समय पर खुलने से सभी की जान बच गई। इसके लिए मैं भगवान का आभारी हूं।

हरियाणा व राजस्थान में बेसहारा पशुओं की समस्या

घटना की जानकारी मिलते ही अनिल बंसल के परिजनों, समर्थकों और शुभचिंतकों ने उन्हें फोन कर कुशलक्षेम पूछी और उनके सुरक्षित रहने पर राहत की सांस ली। गौरतलब है कि हरियाणा और राजस्थान की कई सड़कों पर आए दिन आवारा पशुओं के कारण हादसों का सामना होता है। लोग प्रशासन से लगातार बेसहारा घुम रहे पशुओं को सड़क से हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन यह समस्या जस की तस बनी हुई है।

हिसार में 90 पशु पकड़े, टीम का विरोध

हिसार नगर निगम ने शनिवार और रविवार को अभियान चलाकर 90 पशुओं को पकड़कर गो अभ्यारण ढंढूर भेजा। अभियान के दौरान शनिवार रात 12 क्वार्टर रोड, नलका चौक के समीप टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। यहां एक महिला और उसके साथ 3-4 युवक पशुओं को छुड़वाने के लिए टीम से धक्का-मुक्की करने लगे। सूचना पर तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची। इस दौरान 8-10 व्यक्तियों ने निगम कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी तक दी। पुलिस ने मौके से दो व्यक्तियों के मोबाइल जब्त किए। इसके बाद सुरेंद्र वर्मा ने एचटीएम थाना मिलगेट में एफआईआर के लिए शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि हंगामे के बावजूद टीम ने वहां से दो गाड़ियों में 25 गोवंश और पकड़े।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story