Hisar Murder Case: फास्ट-फूड रेस्टोरेंट में सुओं से वार कर 22 साल के युवक का मर्डर, इलाज के दौरान मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Murder in Hisar: हिसार में 22 साल के युवक की सुओं से हमला करके बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक का फास्ट-फूड रेस्टोरेंट में किसी बात को लेकर आरोपियों से झगड़ा हो गया था। झगड़े की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने युवक पर सुओं से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी, पीड़ित युवक को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए। इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसको अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
सुए से कईं बार किए वार
पूरा मामला हिसार के नारनौंद शहर का है। मृतक की पहचान राजपुरा के रहने वाले 22 साल के अंकित के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि बीते दिन यानी रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे नए बस स्टैंड के सामने रॉयल ब्ल्यू फैमिली रेस्टोरेंट पर अंकित का कुछ लड़कों के साथ झगड़ा हो गया था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी अंकित के साथ मारपीट करने लगे। इस झगड़े में आरोपियों ने अंकित पर कईं बार सुए से वार किया।
हमला करने के बाद आरोपी मौके से भाग गए और अंकित घायल अवस्था में जमीन पर गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया, लेकिन आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद मौके पर मौदूद लोगों ने मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया।
पुलिस जांच में जुटी
मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सीन ऑफ क्राइम की टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है, ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि शुरुआती मामला झगड़े के दौरान हत्या का माना जा रहा है, हालांकि हत्या के पीछे कोई दूसरी वजह भी हो सकती है। ऐसे में पुलिस मृतक के परिजनों और दोस्तों के भी बयान दर्ज करेगी। पुलिस का कहना है कि शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पुलिस की जांच जारी है।
