नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: हिसार में 16,800 नशीली टैबलेट्स जब्त, एक गिरफ्तार

हिसार में नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार आरोपी।
हिसार पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ अपनी मुहिम में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। सीआईए स्टाफ हिसार ने 9 जुलाई को जिंदल पार्क के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में नशीली टैबलेट्स बरामद की हैं। जब्त की गई टैबलेट्स की संख्या 16,800 बताई जा रही है, जो Alprazolam नामक नशीले पदार्थ की हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।
गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई
सहायक उप निरीक्षक शक्ति सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम शहर में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें एक गुप्त सूचना मिली। सूचना में बताया गया था कि जिंदल पार्क के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा है और उसके पास नशीला पदार्थ मौजूद है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के बताए गए स्थान पर तुरंत दबिश दी।
प्लास्टिक के कट्टे में मिलीं हजारों टैबलेट्स
पुलिस टीम जब जिंदल पार्क के पास पहुंची, तो वहां एक व्यक्ति प्लास्टिक के कट्टे के साथ खड़ा मिला। पुलिस ने उसे तुरंत काबू कर लिया। पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान संदीप, निवासी प्रोफेसर कॉलोनी, दादरी के रूप में बताई। इसके बाद, पुलिस उप अधीक्षक किशोरी लाल की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान संदीप के पास से मौजूद प्लास्टिक के कट्टे में से कुल 16,800 Alprazolam टैबलेट्स बरामद हुईं। यह नशीली दवाएं आमतौर पर चिंता और अनिद्रा के इलाज में इस्तेमाल होती हैं, लेकिन इनका दुरुपयोग नशे के लिए बड़े पैमाने पर किया जाता है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
बरामद की गई सभी नशीली दवाओं को पुलिस ने तुरंत कब्जे में ले लिया है। आरोपी संदीप के खिलाफ थाना शहर हिसार में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग (केस) दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अब आरोपी संदीप से यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह यह नशीली टैबलेट्स कहां से लेकर आया था और उसका इरादा किसे सप्लाई करने का था। इस पूछताछ से बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है। आरोपी संदीप को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से उसे आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए रिमांड पर लिया जा सकता है।
