अंग्रेजों के जमाने की इमारत गिरी: मूसलाधार बारिश से विधायक का घर डूबा, जनजीवन अस्त-व्यस्त, हिसार से गुरुग्राम तक आफत

waterlogging
X

गुरुग्राम के सुभाष चौक में भरा बारिश का पानी। 

हिसार में दो दिन की बरसात ने शहर को तालाब बना दिया, जबकि निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल के घर में भी तीन फीट तक पानी भर गया। दूसरी तरफ गुरुग्राम में नेशनल हाईवे पर गाड़ियां पानी में डूब गईं, जिससे लंबा जाम लग गया।

हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हिसार से लेकर गुरुग्राम तक, शहरी इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। सड़कों पर पानी भरने से यातायात ठप हो गया है, गाड़ियां पानी में डूब गई हैं और कई जगहों पर पुरानी इमारतें गिर गई हैं। इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था और नेताओं के दावों की भी पोल खुल गई है।

हिसार शहर में लगातार बारिश, व्यवस्था की कमजोरियां उजागर

• शहर बना तालाब : दिल्ली रोड, मिल गेट रोड, जिंदल चौक और पीएलए मार्केट जैसे मुख्य इलाके पानी में डूब गए। सिविल अस्पताल में भी घुटनों तक पानी भर गया, जिससे मरीजों और स्टाफ को काफी परेशानी हुई।

• विधायक के घर में पानी : हिसार की निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल के घर में भी तीन-तीन फीट तक पानी भर गया। उनके घर के बाहर भी पानी जमा हो गया, जिससे लोगों में गुस्सा है।

• 150 साल पुरानी बिल्डिंग गिरी : गांधी चौक के पास तहसील रोड पर अंग्रेजों के जमाने की 150 साल पुरानी जर्जर बिल्डिंग बारिश में ढह गई। इसमें कोई नहीं रहता था, लेकिन इसके मलबे में दो स्कूटी दब गईं।

शहर के बिगड़े हालात के बावजूद हिसार के मेयर प्रवीण पोपली और मंत्री रणबीर गंगवा जैसे नेता गायब दिखे। हालांकि, नगर निगम कमिश्नर नीरज कुमार खुद चप्पल पहनकर जलभराव वाले इलाकों का जायजा लेने के लिए फील्ड में उतरे।

गुरुग्राम में हाईवे बन गया नदी, कारें डूबीं

• हाईवे पर पानी भरा : सुभाष चौक और एंबियंस मॉल के सामने NH-40 और NH-48 पर जलभराव हो गया। नरसिंगपुर के पास हाईवे पर इतना पानी भर गया कि कारें डूब गईं और यातायात ठप हो गया।

• अस्पताल में भी पानी : सिविल अस्पताल के अंदर भी पानी भर गया, जिससे मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

• हादसा : जलभराव के बीच ई-रिक्शा पलट गया। कई जगहों पर कार और बाइक बंद हो गईं, जिन्हें धक्का देकर निकालना पड़ा।

हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने हरियाणा के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 4 दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है। इस बारिश के कारण कुछ हादसे भी हुए हैं।

• यमुनानगर में बच्चे की मौत : यमुनानगर के कामी माजरा गांव में एक 5 साल के बच्चे प्रिंस का शव नाले में मिला है, जो बुधवार शाम से लापता था। वह अपनी पांच बहनों का इकलौता भाई था, जिससे परिवार सदमे में है।

• गुरुग्राम में युवक की मौत : गुरुग्राम कैनाल में बुधवार रात डूबे 24 साल के खड़क सिंह का शव सुबह पानी में फूलकर ऊपर आ गया। वह अपने दोस्त के साथ नहर पर आया था और नहाने के दौरान गहरे पानी में बह गया था।

• कुरुक्षेत्र में मगरमच्छ : कुरुक्षेत्र में एक नाले में मगरमच्छ देखा गया है, जिसे पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

कुल मिलाकर हरियाणा में हुई बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। एक तरफ जहां प्रशासनिक व्यवस्था की कमियां उजागर हुई हैं, वहीं दूसरी तरफ जलभराव और हादसों ने लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। अधिकारियों और नेताओं की अनुपस्थिति ने आम जनता के गुस्से को और बढ़ा दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story