हिसार: प्रदेशाध्यक्ष के सामने मंच पर भिड़े कांग्रेस के ग्रामीण व शहरी प्रधान, माइक पर विवाद

मंच बहस करते ग्रामीण जिलाध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया तथा शहरी जिलाध्यक्ष बजरंग गर्ग।
हरियाणा के हिसार में वोट चोर–गद्दी छोड़ अभियान के तहत शहर में जिला स्तरीय प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरने से पहले ही मंच पर ही कांग्रेस के ग्रामीण तथा शहरी जिलाध्यक्ष आपस में भिड़ गए। कांग्रेस नेताओं की यह भिड़ंत प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र की मौजूदगी में हुई। जिससे कांग्रेस की आपसी गुटबाजी एक बार फिर उजागर हो गई। कांग्रेस भवन में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के सामने दोनों जिलाध्यक्षों के बीच तीखी बहस को देखा। मामला बिगड़ता देख वहां मौजूद अन्य नेताओं से स्थिति को संभाला और दोनों को शांत करवाया।
प्रदेशाध्यक्ष के पहुंचते ही शुरू हो गई हॉट-टॉक
कांग्रेस के जिला स्तरीय वोट चोर–गद्दी छोड़ प्रदर्शन के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह कांग्रेस भवन में जुटना शुरू हुए। जिसका नेतृत्व करने के लिए प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र जैसे की मंच पर पहुंचे तो मंच संचालन को लेकर ग्रामीण जिलाध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया तथा शहरी जिलाध्यक्ष बजरंग गर्ग के बीच हॉट टॉक शुरू हो गई। राव नरेंद्र के आते हुए पहले से मंच का संचालन कर रहे बृजलाल बहबलपुरिया से माइक शहरी अध्यक्ष बजरंग गर्ग अपनी ओर करने लगे। बृजलाल बहबलपुरिया ने अनुमति लेने की बात कहते हुए माइक देने से इंकार कर दिया।
मक्कड़ बीच बचाव करने आए
कांग्रेस के जिला व ग्रामीण अध्यक्ष के बीच बहस देख कर हांसी से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राहुल मक्कड़ बीच में आए। उन्होंने बजरंग गर्ग से अनुरोध किया। जिसके बाद बजरंग गर्ग मंच पर आकर बैठ गए। मामला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र तथा रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा तक भी पहुंचा। जिसके बाद मंच पर मौजूद नेताओं ने किसी प्रकार बीच बचाव कर स्थिति का संभाला, परंतु तब तक कांग्रेस की लड़ाई एक बार फिर जनता के बीच उजागर हो चुकी थी।
राव नरेंद्र ने सरकार पर साधा निशाना
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में हरियाणा बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, फिरौती व लूट सहित महिला उत्पीड़न में नंबर-वन है। इसके साथ ही हरियाणा वोट चोरी में नंबर-वन है। भाजपा ने वोट चोरी और चुनाव में गड़बड़ी करके लोकतंत्र के जरिये कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को चुराया। अगले चुनाव में भाजपा की साजिश को रोकने के लिए कार्यकर्ताओें को एकजुट होकर वोट चोरी के खिलाफ लोगों को जागरूक करना होगा।
हरियाणा में जनभावना के भाजपा सरकार : हुड्डा
रोहतक के सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सारे प्रमाणों के साथ देश के सामने स्पष्ट कर दिया है कि हरियाणा में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी कर भाजपा ने चुनाव आयोग की मिलीभगत से मतदाता सूची में धांधलेबाजी की गई। उन्होंने कहा कि कहीं फर्जी वोट जोड़कर तो कहीं सही वोट काटकर बीजेपी ने हरियाणा में जनभावना के विपरीत सरकार बनाई।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
