करनाल के सीए ने दिल्ली में की सुसाइड: सीए ने हीलियम गैस लेकर दी जान, महादेव को लेकर लिखीं दिल छूने वाली बातें

ca dheeraj kansal suicide
X

करनाल के सीए धीरज कंसल ने दिल्ली में हीलियम गैस लेकर की सुसाइड।

हरियाणा के करनाल के सीए धीरज कंसल ने दिल्ली के फ्लैट में हीलियम गैस लेकर सुसाइड कर लिया। उसने सुसाइड नोट में भगवान महादेव व रिश्तों को लेकर बड़ी ही भावुक बातें लिखीं।

करनाल के सीए ने दिल्ली में की सुसाइड : दिल्ली के बाराखंबा इलाके में स्थित एक एयरबीएनबी फ्लैट में गुरुग्राम की एक कंपनी में कार्यरत चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज कंसल ने रहस्यमयी और दुर्लभ तरीके से आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल से हीलियम गैस सिलेंडर, मास्क और एक सुसाइड नोट मिला है। 25 वर्षीय धीरज की आत्महत्या ने जहां जांच एजेंसियों को चौंका दिया है, वहीं सोशल मीडिया पर भगवान महादेव और रिश्तों को लेकर उसका आखिरी संदेश पढ़कर लोग भावुक हो गए हैं।

पिता की मौत, मां का दूसरा विवाह, हो गया अकेला

धीरज हरियाणा के करनाल जिले के सालवन गांव का रहने वाला था। पारिवारिक परिस्थितियां काफी जटिल थीं। पिता की 2003 में मृत्यु हो गई थी और मां ने उसके बाद दूसरा विवाह कर लिया था। उसका कोई सगा भाई या बहन नहीं था और वह वर्तमान में दिल्ली के महिपालपुर इलाके के एक पीजी में रह रहा था। वह गुरुग्राम स्थित अपनी कंपनी में रोजाना काम पर जाया करता था।

एयरबीएनबी एप से बुक किया फ्लैट

पुलिस के अनुसार, धीरज ने 20 जुलाई से 28 जुलाई तक दिल्ली के बंगाली मार्केट के पास एक फ्लैट एयरबीएनबी एप से बुक किया था। 28 जुलाई को जब वह लंबे समय तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो फ्लैट मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। तोड़ा गया दरवाजा खोलने के बाद बेड पर धीरज मृत अवस्था में मिला।

सिलेंडर से हीलियम गैस भर ली अंदर

जांच के दौरान पुलिस को एक छोटा हीलियम गैस सिलेंडर, उससे जुड़ा मास्क और पाइप बरामद हुआ। मास्क धीरज के चेहरे पर बंधा हुआ था और उसे गर्दन के पास प्लास्टिक से सील किया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसने हीलियम गैस को सांस के जरिए शरीर में भर लिया, जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो गई और उसकी मृत्यु हो गई। विशेषज्ञों के अनुसार, यह भारत में हीलियम गैस से आत्महत्या का पहला मामला हो सकता है। इस तरीके में पीड़ित को ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ता क्योंकि गैस धीरे-धीरे ऑक्सीजन की जगह ले लेती है। जिससे मौत नींद जैसी अवस्था में होती है।

मेरे लिए मौत जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा



धीरज द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में कई गहरी और भावुक बातें लिखी गई हैं। उसने लिखा कि मेरे लिए मौत जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है। कृपया मेरी मौत पर दुखी न हों। आत्महत्या करना बुरा नहीं है क्योंकि मुझ पर किसी की जिम्मेदारी नहीं है। उसने यह भी लिखा कि जीवन में उसे जिन भी लोगों का साथ मिला, वे सभी अच्छे थे और उसने किसी से कोई शिकायत नहीं रखी। उसने अपने जीवन की सबसे बड़ी पीड़ा का जिक्र करते हुए कहा कि दादी की मौत के बाद जैसे चमत्कार हुआ कि मैं आज तक जिंदा रहा। कई बार महादेव से पूछा कि मुझे क्यों बचाकर रखा है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

सोशल मीडिया पर भावुक संदेश

मरने से कुछ समय पहले धीरज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर की थी, जिसमें उसने लिखा कि मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने मेरे जीवन में सहयोग किया। मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, लेकिन यकीन है आप समझ जाएंगे कि मैं आपसे बात कर रहा हूं। आप मेरे जीवन का हिस्सा थे, मैं आपसे सच्चा प्यार करता था और आपका सम्मान करता था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story