हरियाणा में गर्मी का कहर: 12 जिलों में लू का अलर्ट, तापमान 45 डिग्री के पार होने पर बदला स्कूलों का समय

Heatwave in Haryana : हरियाणा में इस समय भीषण गर्मी लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है और लू का कहर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में हीट वेव को लेकर चेतावनी जारी की है। बढ़ती गर्मी के मद्देनजर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। सिरसा और फतेहाबाद में पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल अब सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेंगे। वहीं, महेंद्रगढ़ में पहली से बारहवीं तक के सभी स्कूल-कॉलेजों का समय सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक कर दिया गया है। हिसार जिले में भी उपायुक्त के आदेशानुसार सभी सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों का समय सुबह 7 से 12 बजे तक कर दिया गया है। वहीं, अध्यापकों के लिए समय सुबह 7 से दोपहर डेढ़ बजे किया गया है। अन्य जिलों में भी स्थानीय स्थिति को देखते हुए समय परिवर्तन की संभावना है।
12 जिलों में लू का कहर, लोगों को बाहर निकलने से परहेज़ की सलाह
मौसम विभाग ने सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रोहतक, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। इन इलाकों में तापमान 44-45 डिग्री से ऊपर चल रहा है और गर्म हवाओं के चलते हीट स्ट्रोक का खतरा बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घर से बाहर न निकलने की अपील की है। खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
कुछ जिलों में बारिश की संभावना
पंचकूला, अंबाला, करनाल और यमुनानगर जिलों में आंशिक बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 21, 23, 24 और 25 मई को हरियाणा के विभिन्न इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है। 26 मई को कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है। इससे तापमान में थोड़ी राहत मिल सकती है।
सिरसा में सबसे ज्यादा गर्मी, नूंह में बड़ा उछाल
मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान सिरसा में दर्ज किया गया, जहां पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि पूरे प्रदेश में औसत तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक बना हुआ है। नूंह में पिछले 24 घंटे में तापमान में 2.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 42.4 डिग्री तक पहुंच गया। दूसरी ओर, हिसार में थोड़ी राहत मिली, जहां तापमान 1.6 डिग्री की गिरावट के साथ 44.2 डिग्री पर रहा।
स्कूलों में 1 से 30 जून तक छुट्टियां
शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। 1 जून से 30 जून तक प्रदेश के सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह निर्णय हर साल की तरह 30 दिनों की निर्धारित छुट्टियों के अनुसार लिया गया है। हालांकि, यदि गर्मी का प्रभाव बढ़ता है तो जिलों के उपायुक्त स्थानीय परिस्थिति के अनुसार छुट्टियों को बढ़ाने का निर्णय ले सकते हैं। स्कूल 1 जुलाई 2025 से पुनः खुलेंगे।
स्वास्थ्य विभाग की अपील : गर्मी में बरतें विशेष सावधानी
स्वास्थ्य विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को पर्याप्त पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने, बाहर निकलते समय सिर ढकने और धूप में ज्यादा देर तक रहने से बचने की सलाह दी है। लू से बचाव के लिए बच्चों और बुजुर्गों को विशेष देखभाल की आवश्यकता है।
