promotion: हरियाणा के 15 HCS बने IAS, 12 अधिकारियों की फाइल रोकी

hcs promotion ias
X

हरियाणा में हुए 15 एचसीएस अधिकारियों के प्रमोशन। 

हरियाणा के 15 HCS अधिकारियों की पदोन्नति कर IAS बनाया गया है। वहीं, UPSC ने 12 अधिकारियों के प्रमोशन की फाइल रोक ली है। जानें क्या है मामला।

HCS promotion : हरियाणा में राज्य सिविल सेवा HCS से भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS में प्रमोशन की प्रक्रिया एक बार फिर चर्चा में आ गई है। केंद्र सरकार ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर राज्य के 15 HCS अधिकारियों को IAS में प्रमोट करने की मंजूरी दे दी, जबकि 12 अधिकारियों की फाइलों को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है। 2002 बैच के कुछ अफसरों की फाइलें कोर्ट में विचाराधीन हैं। यही वजह है कि इन बैचों से जुड़े कई नामों की फाइलों पर फिलहाल फैसला टाल दिया गया है।

प्रमोट किए गए अफसर

हरियाणा सरकार की ओर से UPSC को 27 अधिकारियों की फाइल पदोन्नति के लिए भेजी गई थी। इनमें से 15 अफसरों को IAS कैडर में प्रमोशन मिला है। इनमें विवेक पदम सिंह, मुनीश नागपाल, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा, सुशील कुमार, वर्षा खनगवाल, वीरेंद्र सिंह सहरावत, सत्येंद्र दुहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिंह, योगेश कुमार, वंदना दिसोदिया, जयदीप कुमार और संवर्तक सिंह खनगवाल का नाम शामिल है। अब इन्हें एचसीएस से आईएएस प्रमोट कर दिया गया है।

कोर्ट और राष्ट्रपति तक पहुंचा मामला

प्रमोशन प्रक्रिया पर विवाद की स्थिति तब बनी जब 2002 बैच के अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा। साथ ही, कुछ अधिकारियों की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी शिकायत भेजी गई है। कोर्ट में लंबित होने के चलते, प्रमोशन प्रक्रिया में कानूनी पेच सामने आया है।

इनकी फाइलें होल्ड पर रहीं

जिन अधिकारियों की फाइलों को होल्ड किया गया है, उनमें वीना हुड्डा, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, कमलेश कुमार भादू, कुलधीर सिंह, वत्सल वशिष्ठ, जगनिवास, महाबीर प्रसाद, महेंद्र पाल, सुशील कुमार, योगेश कुमार, डॉ. सुभिता ढाका, अनुराग ढालिया, नवीन कुमार आहूजा और डॉ. सरिता मलिक शामिल हैं।

IAS के अभी भी 41 पद खाली

हरियाणा में IAS के कुल 225 स्वीकृत पद हैं, जिनमें अब तक 169 अफसर तैनात हैं। इन 15 नई नियुक्तियों के साथ अब यह संख्या 184 हो गई है। हालांकि अब भी 41 पद खाली हैं, जिससे सरकार पर भविष्य में और नियुक्तियां करने का दबाव है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story